मुख्यमंत्री की प्रसिद्ध कमेंटेटर श्री जसदेव सिंह के निधन पर संवेदना
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने प्रसिद्ध कमेंटेटर एवं पद्म भूषण से सम्मानित श्री जसदेव सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्रीमती राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि स्व. जसदेव सिंह ने कई दशकों तक रेडियो कमेंटेटर के रूप में अपनी आवाज का जादू बिखेरा। अपनी जादूई आवाज से वे ओलपिंक एवं एशियाई खेलों की लाइव कमेंट्री तथा राष्ट्रीय आयोजनों का आंखों देखा हाल सुनाकर श्रोताओं का दिल जीत लेते थे।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
जयपुर, 25 सितम्बर 2018