मुख्यमंत्री ने श्री खांट के पुत्र के निधन पर शोक व्यक्त किया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे बुधवार को पूर्व मंत्री एवं गढ़ी विधायक श्री जीतमल खांट के थाली तलाई स्थित निवास पहुंचीं और उनके पुत्र श्री वरूण खांट के निधन पर शोक व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री ने श्री खांट और उनके परिजनों को ढांढ़स बंधाया और स्वर्गीय वरूण खांट को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री श्री धनसिंह रावत, संसदीय सचिव श्री भीमा भाई, विधायक श्रीमती अनिता कटारा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।
बांसवाड़ा/जयपुर, 8 अगस्त 2018