मुख्यमंत्री की श्री करूणानिधि के निधन पर संवेदना
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डीएमके पार्टी के प्रमुख श्री एम. करूणानिधि के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय करूणानिधि ने लम्बे समय तक सार्वजनिक जीवन में रहते हुए तमिलनाडु तथा देश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। उन्होंने तमिल समाज की रूढ़िवादी राजनीति के दौर में द्रविड़ आंदोलन के माध्यम से सामाजिक समरसता और समानता की राजनीति को स्थापित किया। उन्होंने जीवनभर कमजोर एवं पिछड़े वर्ग के हितों के लिए संघर्ष किया।
श्रीमती राजे ने कहा कि राजनेता के साथ-साथ स्व. करूणानिधि तमिल सिनेमा के एक स्तम्भ थे। उन्होंने साहित्कार, पत्रकार और कार्टूनिस्ट सहित विभिन्न भूमिकाओं में समाज सेवा के उल्लेखनीय कार्य किए और तमिल अस्मिता को नई पहचान दिलाई। इसी के चलते स्व. करूणानिधि आमजन के बीच एक विशेष अमिट पहचान बना सके। राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में उनके योगदान को सदैव याद किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
जयपुर, 7 अगस्त 2018