मुख्यमंत्री ने सांसद श्री बहेड़िया को ढांढस बंधाया
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को भीलवाड़ा पहुंचकर सांसद श्री सुभाष बहेड़िया के पिता स्व. नन्दलाल बहेड़िया को श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्रीमती राजे प्रातः जयपुर से रवाना होकर श्री बहेड़िया के भीलवाड़ा स्थित निवास स्थान पहुंची। उन्होंने सांसद के पिता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और सांसद श्री बहेड़िया एवं शोक संतप्त परिवारजनों को ढांढस बंधाया।
इस अवसर पर सरकारी मुख्य सचेतक श्री कालूलाल गुर्जर, विधायक श्री विट्ठल शंकर अवस्थी, नगर विकास न्यास अध्यक्ष श्री गोपाल लाल खण्डेलवाल, नगर परिषद सभापति श्रीमती ललिता समदानी एवं जिला प्रमुख श्री शक्तिसिंह हाडा भी उपस्थित थे।
भीलवाड़ा/जयपुर, 28 मई 2018