मुख्यमंत्री ने बंद के दौरान हिंसा की निंदा की
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कांग्रेस द्वारा सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान देश के कुछ राज्यों में हुई हिंसा और तोड़-फोड़ की घटनाओं की कड़ी निन्दा की है।
श्रीमती राजे ने राजस्थान में बंद को पूरी तरह असफल बताया। उन्होंने स्थानीय व्यापारियां द्वारा बंद का समर्थन नहीं करके अपने प्रतिष्ठान दिन भर खुले रखने पर उनका आभार जताया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों द्वारा अपने प्रतिष्ठान खुले रखने से आमजन को रोजमर्रा की जरूरतों के लिए किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा।
जयपुर, 10 सितम्बर 2018