CM Approves Compulsory Retirement of 83 Policemen
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान पुलिस के 83 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति प्रदान करने की अनुमति दी है। सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों में 8 निरीक्षक, एक उप निरीक्षक, 5 सहायक उप निरीक्षक, 5 हैड कांस्टेबल एवं 64 कांस्टेबल शामिल हैं।
श्रीमती राजे द्वारा राजस्थान सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1996 के नियम-53 (1) के अन्तर्गत राज्य सरकार की उच्च स्तरीय स्थाई समिति की अनुशंषा को स्वीकार करने के बाद इन पुलिसकर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई।
गौरतलब है कि गृह विभाग के अनिवार्य सेवानिवृत्ति संबंधित प्रकरणों पर पुलिस मुख्यालय की रिव्यू कमेटी विचार कर अभिशंषा देती है। इसके बाद उच्च स्तरीय स्थाई समिति प्रत्येक कार्मिक के विरूद्ध हुई विभागीय जांचों, उन्हें दी हुई सजाओं, वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदनों, पुलिस के मूल कर्तव्य के आधार पर निष्पक्ष अपराध अन्वेषण में असमर्थ रहने तथा आगे जनहित में पुलिस सेवा के लिए अनुपयुक्त एवं अवांछित हो जाने की स्थिति में अनिवार्य सेवानिवृत्ति की सिफारिश करती है।
जयपुर, 8 अगस्त 2016