अलवर के बानसूर में नए राजकीय महाविद्यालय की स्वीकृति जारी
मुख्यमंत्री की घोषणा की क्रियान्विति
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की घोषणा के क्रम में राज्य सरकार ने अलवर जिले के बानसूर में नवीन राजकीय महाविद्यालय खोलने के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृतियां जारी कर दी हैं।
श्रीमती राजे की अलवर यात्रा के दौरान उनके समक्ष अन्तर्राजीय जल विवाद निवारण समिति के अध्यक्ष डॉ. रोहिताश्व शर्मा ने बानसूर में नया कॉलेज खोले जाने की मांग की थी। शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव ने आदेश जारी कर नवीन महाविद्यालय के लिए निर्धारित मापदण्डों के अनुसार 18 पदों के सृजन के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।
जयपुर, 26 सितम्बर 2018