सम्मान के साथ जनता तक पहुंचाया योजनाओं का लाभ
बीकानेर में जनसंवाद
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण से लेकर जरूरतमंदों के इलाज तक हर योजना को आमजन तक पूरे सम्मान के साथ पहुंचा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं का जो लाभ हम जनता को दे रहे हैं, वह उन्हीं का अधिकार है।
श्रीमती राजे शुक्रवार को बीकानेर के रवीन्द्र रंगमंच में बीकानेर पूर्व तथा बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद कर रही थीं। उन्होंने कहा कि भामाशाह, राजश्री और पालनहार जैसी योजनाओं के माध्यम से हमने प्रदेश की महिलाओं को सम्मान और सामाजिक सुरक्षा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बीकानेर पूर्व एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में 1550 करोड़ रूपये के विकास कार्यों सहित पूरे जिले में करीब 10 हजार 700 करोड़ रूपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत बीकानेर जिले में करीब 65 करोड़ रूपये के बीमा क्लेम से 1 लाख लोगों को निशुल्क इलाज मुहैया कराया गया जिसमें से बीकानेर शहर में 60 करोड़ रूपये से करीब 70 हजार लोगों ने इलाज कराया। उन्होंने कहा कि राजश्री योजना के तहत प्रदेशभर में 11 लाख बालिकाओं को लाभान्वित किया गया। इनमें से बीकानेर जिले में 15 करोड़ रूपये व्यय कर 42 हजार को तथा बीकानेर शहर में 4 करोड़ रूपये व्यय कर 14 हजार बालिकाओं को लाभान्वित किया जा चुका है।
श्रीमती राजे ने कहा कि बीकानेर शहर में उज्ज्वला योजना में 26 हजार परिवारों को भी गैस कनेक्शन का लाभ दिया गया है। उन्होंने कहा कि बीकानेर जिले की 209 ग्राम पंचायतों में सरकारी विद्यालय उच्च माध्यमिक स्तर तक क्रमोन्नत कर दिए गए हैं। वहीं ग्रामीण आवास योजना में जिलेभर में 24 हजार लोगों को लाभ मिला है।
110 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने जनसंवाद के दौरान बीकानेर शहर के लिए करीब 110 करोड़ रूपये के विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने 20 करोड़ रूपये की लागत से पीबीएम मेडिकल कॉलेज में गर्ल्स हॉस्टल, 18 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत के सिविल निर्माण कार्य, 1 करोड़ 75 लाख रूपये की लागत के विद्युत कार्यों, 5 करोड़ 87 लाख की लागत से बीकानेर केंद्रीय कारागार में महिला बंदी सुधारगृह के भवन निर्माण, 2 करोड़ रूपये की लागत से पीबीएम मेडिकल कॉलेज में नए जनाना अस्पताल, 60 लाख रूपये की लागत से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में सोलर ग्रीन कॉरिडोर के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया।
श्रीमती राजे ने 45 करोड़ 12 लाख रूपये की लागत के बीकानेर शहर में आठ नए सिविल कार्यों, 12 करोड़ की लागत से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय में दो नए अकादमिक भवनों के निर्माण, बीकानेर शहर में 2 करोड़ 96 लाख की लागत के विद्युत कार्यों तथा 1 करोड़ रूपये की लागत से राजकीय डूंगर महाविद्यालय में बास्केटबॉल और वॉलीबॉल कोर्ट के निर्माण कार्यों का शिलान्यास भी किया।
नापासर में गौ अभयारण्य तथा बीकानेर में नंदीशाला के विकास के लिए एमओयू
मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जिले के नापासर में गौ अभयारण्य बनाने तथा बीकानेर में नंदीशाला के विकास के लिए दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। गौ अभयारण्य के लिए सोहनलालजी बुलादेवीजी ओझा गौशाला समिति ने तथा नंदीशाला के लिए गंगा जुबिली पिंजरापोल समिति ने जिला कलक्टर के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए। श्रीमती राजे ने पंडित दीन दयाल आवासीय योजना के लिए फ्लैट आवेदन पुस्तिका का विमोचन भी किया।
जिला कलक्टर डॉ. एनके गुप्ता ने जानकारी दी कि बीकानेर में एलिवेटेड रोड की निविदाएं आमंत्रित कर ली गई और इसकी एनआईटी ऑनलाइन अपलोड कर दी गई है। उन्होंने बताया कि सूरसागर में हुई टूट-फूट को भी दुरूस्त करने का कार्य शुरू किया जा चुका है।
जनसंवाद के दौरान मुख्यमंत्री ने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की लाभान्वित मुमताज बानो एवं मेहरूनिसा, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के लाभान्वित मनीष एवं कोझाराम के परिजनों, राजश्री योजना की लाभान्वित कलावती एवं सलमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभान्वित कालूराम, मांगीराम, ममता, रेखा, शिवरत और एकता तथा अन्य योजनाओं के लाभान्वितों से फीडबैक भी लिया। इससे पहले मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को स्कूटी, उज्ज्वला योजना की लाभार्थियों को गैस किट तथा राजश्री, पालनहार, विधवा पेन्शन सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ वितरण किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय जलसंसाधन राज्य मंत्री श्री अर्जुनराम मेघवाल, प्रदेश के जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, विधायक सिद्धि कुमारी, डॉ. गोपाल कृष्ण, प्रमुख सचिव जल संसाधन श्री शिखर अग्रवाल तथा अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
बीकानेर/जयपुर, 27 जुलाई 2018
Jan Samwad Jan Samwad[/themify_button]