राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस, 14 दिसंबर, 2016

आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण के दिन मैं प्रदेशवासियों से अपील करती हूं कि वे ऊर्जा संरक्षण का हर संभव प्रयास करें। आज के संरक्षण से हम भविष्य को उज्ज्वल बना पाएंगे। हमें सौर ऊर्जा को स्वच्छ ऊर्जा के विकल्प के तौर पर अपनाना होगा। हमें सौर ऊर्जा का घरेलू और कृषि कार्यां में अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए। साथ ही, बिजली की छीजत पर भी हमें ध्यान देना होगा। सरकार ने अपने प्रयासों से बिजली की छीजत को कम किया है लेकिन अभी भी यह ज्यादा है। इसे बिना जनसहयोग के काबू में नहीं लाया जा सकता है। मैं प्रदेश की जनता से गुजारिश करती हूं कि वे बिजली छीजत रोकने में हमारा सहयोग करें।

राज्य सरकार का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा संरक्षण करना है इसलिए वह एलईडी के उपयोग पर बल दे रही है। सम्पूर्ण राज्य में एलईडी आधारित ऊर्जा दक्ष स्ट्रीट लाइटें लगवाने वाला राजस्थान देश का पहला प्रदेश है।