पैगम्बर मोहम्मद की सचाई के लिए कुर्बानी से सीख लें

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद के जन्मदिन ईद मिलाद-उल-नबी (बारावफात) के मौके पर प्रदेशवासियों को मुबारकवाद दी है। उन्होंने कहा कि आज भी पैगम्बर साहब की तालीम पुरअसर है और हम उनसे सचाई के लिए कुर्बानी देने की सीख लेनी चाहिए।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि हम धर्म, सम्प्रदाय और जाति के भेद से दूर रहकर अपना जीवन मानवमात्र के कल्याण के लिए समर्पित करें। उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद ने हमें सिखाया कि समाज हित में यह जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद ने अमल की पाकीज़गी और ईमान का पैगाम देने के लिए अपनी जिन्दगी कुर्बान कर दी। उनके जीवन से सीख मिलती है कि सचाई के लिए संघर्ष से भी पीछे नहीं हटकर ही हम परवरदिगार की खिदमत कर सकते हैं।

जयपुर, 12 दिसम्बर 2016