मुख्यमंत्री ने आदेश वापस लेने की घोषणा की

मीणा-मीना विवाद

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने मीणा-मीना विवाद को अनावश्यक विवाद बताते हुए घोषणा की है कि जिस आदेश को लेकर इसे मुद्दा बनाया जा रहा है, वह आदेश पहले ही निष्प्रभावी हो चुका है। उन्होंने कहा कि मैं आज फिर कहती हूं कि यह आदेश वापस ले लिया गया है। इसके बाद अब मीणा-मीना विवाद को लेकर संशय की स्थिति स्वतः ही समाप्त हो जाती है।

उन्होंने कहा कि गुरुवार को जब मैं किसानों से बातचीत कर रही थी तब मुझे मीणा समाज के काश्तकार भाइयों ने बताया कि मीणा-मीना को लेकर बेवजह तूल दिया जा रहा है। जिसकी तथ्यात्मक स्थिति से अवगत कराया जाना जरूरी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वे 36 की 36 कौमों और सब मजहबों को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती हैं और यही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। इसलिए ये ना पहले कभी मुद्दा था और ना आज है और ना भविष्य में रहेगा। मुख्यमंत्री के मीणा-मीना विवाद को लेकर आदेश वापस लेने की घोषणा की तो किसानों ने जोरदार तालियां बजाकर स्वगत किया। उन्होंने कहा कि किसान भाई ऐसे मामलों की बजाए खेती-बाड़ी में ही अपनी ऊर्जा लगाएं, जिससे वे भी समृद्ध हों और राजस्थान में भी खुशहाली आए।

जयपुर, 11 नवम्बर 2016