भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना ने बचाई जान
बीकानेर के हल्दीराम मूलंचद कार्डियोलॉजी सेंटर में सुजानगढ़, चुरू के 45 साल के उम्मेदाराम की हार्ट की सफलतापूर्वक बायपास सर्जरी भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत इसी 20 दिसम्बर 2015 को बिना किसी खर्च के निःशुल्क हुई और अब उम्मेदाराम बेहतर जीवन और स्वास्थ्य की आशा में अभी भी कार्डियोलॉजी सेंटर उपचाराधीन है। हार्ट सर्जरी के क्षेत्र में ख्यातनाम गुड़गांव के मेदांता हाॅस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने उम्मेदाराम के हार्ट की सफल सर्जरी की। अभावों में जिंदगी गुजार रहे सुजानगढ़ के उम्मेदाराम को कभी ऐसी उम्मीद नही थी कि उसका इलाज इतनी ख्याति प्राप्त अस्पताल और उसके विशेषज्ञों चिकित्सको की निगरानी में होगा और वह भी बिना किसी खर्च के। दरअसल उम्मेदाराम बेहद अभावों मे जीवन गुजार रहा था।
दूसरों के खेतों में मजदूरी और खेती करके तो कभी औरों की भेड़ – बकरियां चराकर रोटी का जुगाड़ कर रहा था। घर में थोड़ा बहुत कमाने वाला उम्मेदाराम ही है। दिन भर की हाड़ तोड़ मेहनत मजूदरी से ही थोड़ा बहुत कमा पाता था। एक दिन अचानक जब उम्मेदाराम के सांस की तकलीफ उठी तो इसे पहले तो इसे साधारण समझ कर टालता रहा पर जब तकलीफ ज्यादा बढ़ गई तो इलाज के लिये डाक्टर के पास गया। डाक्टर ने बताया कि उसके हार्ट में ब्लाॅक है, बायपास सर्जरी करवानी होगी। उम्मेदाराम को तो मानों दुखों का पहाड़ टुट पडा। बमुश्किल तो दैनन्दिन जिंदगी की जरूरते पूरी कर रहा है, बायपास सर्जरी कैसे हो पायेगी।
फिर किसी ने उसे बताया कि वो राज्य सरकार की इसी 13 दिसम्बर को शुरू हुई भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का पात्र है और उसका सारा उपचार बिना किसी खर्च के गुणवत्तापूर्ण और पूरा का पूरा कैशलेस होगा और उसके इलाज का सारा खर्चा दि न्यू इंडिया इनश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा वहन किया जायेगा। इसी उम्मीद में वह हल्दीराम मूलचंद कार्डियोलाॅजी सेंटर पहुचा जहां पर लगी कैनोपी के स्वास्थ्य मार्गदर्शक से मिला और अपने बारे मे पूरी जानकारी और आवश्यक दस्तावेज दिये। तय दिनांक को मेदांता के विशेषज्ञों चिकित्सको के द्वारा उसकी सफल सर्जरी बिना किसी खर्च के कैशलेस हुई।
योजना के तहत दि न्यू इंडिया इनश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा उसके इलाज के उपर लगे 68000 रूपये के खर्च को वहन किया गया। राज्य सरकार की इस जीवनदायी योजना को धन्यवाद देते हुए उम्मेदाराम भावुक होकर कहते है कि इस योजना के कारण ही उसका इतना गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क इलाज संभव हो पाया है। राज्य सरकार की इस लोक कल्याणकारी योजना से राजस्थान के और भी अभावग्रस्त लोग लाभान्वित हो रहे होंगे, ऐसी पूूरी उम्मीद है।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं