जब मशीन से कट गया हाथ तो बीएसबीवाई ने दिया साथ
झुंझुनूं जिले के लोयल निवासी 56 वर्षीय कैलाश गन्ने की रेहडी लगाकर अपने परिवार का पेट पालते है दो लडके है जो क्रमशः 10वी एवं 12वी में पढते है। पत्नी विद्या देवी ग्रहणी है। कैलाश गन्ने की आॅफ सीजन में नरेगा में मजदूरी करते है। 5 सितम्बर को कैलाश पडोसी गांव मानोता में लगे मेले में रेहडी लगाने पहुंचा। काम शुरू ही किया कि गन्ने से जूस निकालने वाली मशीन में हाथ आने से हाथ कट गया । कैलाश को बेहोशी की हालत में झुंझुनूं के एक योजना अधिकृत ढुकीया अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
अस्पताल वालों ने परिजनों से पुछा कि क्या कैलाश राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम या फिर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभार्थी है। तो परिजनों ने बताया कि कैलाश नरेगा में कार्य करते है इसके बाद राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना पहचान पत्र देकर कैलाश का इलाज शुरू किया गया। चिकित्सकों ने आॅपरेशन कर हाथ का आॅपरेशन किया। इस प्रकार योजना के तहत कैलाश का निशुल्क ईलाज हुआ। कैलाश पर अचानक आये संकट में बीएसबीवाई ने पुरा साथ दिया।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं