भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अधिवेशन
नई दिल्ली, 19 जनवरी, 2014। नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित हुए भारतीय जनता पार्टी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के अंतिम दिन भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवानी और भाजपा के प्रधानमंत्राी पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य सभी नेताओं की मौजूदगी में खचाखच भरे पांडाल में राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे का राजस्थान विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक विजय दिलवाने के लिए पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिनन्दन किया।
सम्मेलन स्थल के मंच पर पहुंचने पर श्रीमती वसुंधरा राजे का हर्ष ध्वानि के साथ शानदार ढंग से स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवानी, लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता श्रीमती सुषमा स्वराज एवं पूर्व भाजपा अध्यक्ष श्री वैंैंकया नायडू ने अपने प्रभावशाली भाषण में राजस्थान विधानसभा चुनावों में श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में हुई ऐतिहासिक विजय का जिक्र करते हुए उनके कुशल नेतृत्व की सराहना की जिसका भारी करतल ध्वनि से पंडाल में बैठे भाजपा पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यकत्र्ताओं ने समर्थन किया।
श्रीमती राजे ने सम्मलेन में पार्टी के लगभग सभी वरिष्ठ नेताओं श्री नरेन्द्र मोदी, श्री लाल कृष्ण आडवानी, श्रीमती सुषमा सुराज, श्री अरूण जेटली आदि से भेंट की। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती किरण माहेश्वरी, संयुक्त महासचिव श्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय सचिव श्री भूपेन्द्र यादव आदि के साथ ही भाजपा के अन्य पदाधिकारियों एवं ओलम्पिक पदक विजेता श्री राज्यवर्द्धन राठौड़, विधायक श्रीमती दीया कुमारी आदि ने भी श्रीमती राजे से सम्मेलन स्थल पर भेंट की।
सम्मेलन के समापन पर श्रीमती राजे मंच से उतर कर पार्टी सदस्यों के पास गई और उनसे बहुत की आत्मियता से भंेट की। श्रीमती राजे का आकर्षण ऐसा रहा कि पार्टी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों में उनसे मिलने और उनके साथ फोटो खिचवाने की होड़ मच गई। श्रीमती राजे मंच के चारों ओर बने करीब-करीब हर पंडाल की ओर गई और पार्टी कार्यकत्ताओं, पदाधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से मिल कर उनसे बात चीत की।
सम्मेलन के समापन के पश्चात श्रीमती राजे ने भाजपा के प्रधानमंत्राी के उम्मीदवार श्री नरेन्द्र मोदी और वरिष्ठ नेता श्री लाल कृष्ण आडवानी के भाषणों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता हवा-हवाई बाते करते है, जबकि श्री नरेन्द्र मोदी का आज का भाषण जमीन से जुड़ा हुआ था और उनके भाषण की यही खूबी हमें आम जनता से जोड़ेगी और आने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिलेगा।
श्रीमती राजे ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखकर हमने भी ‘मिशन-25’ का लक्ष्य रखा है और राजस्थान की जनता केे प्यार एवं आशीर्वाद के साथ ही भाजपा के काम, नीतियों एवं विचारों के दम पर हम सभी की सभी 25 लोकसभा सीटों पर जीत कर भाजपा के लिए इतिहास रचेंगे।
श्रीमती वसुंधरा राजे ने सम्मेलन में छोड़ी अपनी अमिट छाप: नई दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित हुए भारतीय जनता पार्टी के एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति (कार्यकारिणी) और शनिवार और रविवार को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने अपनी अमिट छाप छोड़ी ।
अधिवेशन के दौरान राज्यसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री अरूण जेटली, भाजपा के प्रदेश प्रभारी श्री कप्तान सिंह सोलंकी ने भी श्रीमती वसंुधरा राजे के कुशल नेतृत्व और व्यक्तित्व की चर्चा करते हुए उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की। श्री सोलंकी ने श्रीमती राजे की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान विधानसभा चुनावों में भाजपा को ‘‘ऐसी जीत न कभी मिली है और न मिलेगी’’।
उन्होंने श्री राजे को इस ऐतिहासिक जीत का श्रेय देेते हुए कहा कि राजस्थान में अपनाई गई चुनाव रणनीति, टिकटों का वितरण और बूथ स्तर पर किए गये प्रबंधन आदि एक मिसाल रहे हैं और चुनाव प्रबंधन की इस प्रक्रिया को पार्टी में सभी ने एक माॅडल के रूप में माना है और इसे आगामी लोकसभा चुनावों में भी सभी जगह अपनाने पर गंभीरता से विचार हो रहा है।
रामलीला मैदान के चारों ओर लगे कट आउट में भी श्रीमती राजे को मिली प्रमुखता
भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन स्थल नई दिल्ली के आसफ अली रोड के निकट रामलीला मैदान के चारों ओर लगाये गए राष्ट्रीय नेताओं के कट आउट्स में भी श्रीमती वसुंधरा राजे के फोटो को प्रमुखता से दर्शाया गया और उनके मुस्कराते हुए चेहरे को देख कार्यकत्ताओं ने खुशी जाहिर की।
प्रदेश के सैकड़ों भाजपा कार्यकत्र्ता और पदाधिकारी हुए शामिल: भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के लिए प्रदेश भर से सैकड़ों कार्यकत्र्ता एवं पदाधिकारी नई दिल्ली पहुंचे। इनमें मुख्यमंत्री श्रीमती वसंुधरा राजे के साथ उनके मंत्रिमंडल के सदस्यगण, प्रदेश के सासंद, बड़ी संख्या में विधायक के साथ ही भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल प्रदेश के सदस्य और प्रदेश से भाजपा के राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के पदाधिकारीगण आदि शामिल थे।
फोटो गैलरी
[slideshow]