मुख्यमंत्री को आरएसडब्ल्यूसी की ओर से लाभांश चैक भेंट
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को राजस्थान राज्य भण्डारण व्यवस्था निगम के चेयरमैन श्री जनार्दन सिंह गहलोत ने गुरूवार को मुख्यमंत्री निवास पर वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए राज्य सरकार का 1 करोड़ 17 लाख, 78 हजार 900 रूपये का लाभांश चैक भेंट किया। उन्होंने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 40 लाख रूपये की राशि का चैक भी भेंट किया।
अतिरिक्त मुख्य सचिव, कृषि एवं निगम की प्रबन्ध निदेशक श्रीमती नीलकमल दरबारी ने बताया कि निगम द्वारा 11.93 लाख मैट्रिक टन भण्डारण क्षमता के 93 भण्डारगृहों का संचालन किया जा रहा है। गत वर्ष निगम का लाभ 34 करोड़ 48 लाख रूपये था जो वर्ष 2017-18 में निगमकर्मियों को सातवां वेतनमान दिए जाने के बावजूद बढ़कर 36 करोड़ 87 लाख रूपये हो गया।
निगम के कार्यकारी निदेशक श्री मधुकर शर्मा ने बताया कि निगम आउटसोर्सिंग एवं अपने कुशल प्रबन्धन के माध्यम से सेवाओं में गुणवत्ता से समझौता किए बगैर अपनी गतिविधियों का विस्तार एवं विविधीकरण कर रहा है। साथ ही भण्डारगृहों का आधुनिकीकरण कर अपने व्यवसाय में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है।
जयपुर, 11 अक्टूबर 2018