मुख्यमंत्री ने बापू को श्रद्धासुमन अर्पित किए
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयन्ती के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्रीमती राजे मंगलवार प्रातः गांधी सर्किल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा स्थल पर पहुंचीं और बापू को नमन कर उन्हें याद किया।
श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि हम सबको बापू के दिखाए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सबको गले लगाकर अपने सपनों का राजस्थान बनाना है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा गाए गए महात्मा गांधी के प्रिय भजन सुने।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीचरण सराफ, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष श्री जसबीर सिंह, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, विधायक श्री सुरेन्द्र पारीक तथा महापौर श्री अशोक लाहोटी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
जयपुर, 2 अक्टूबर 2018