सरसों व चने की खरीद के लिए 4438.28 करोड़ रुपये जारी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर राजकीय एवं सहकारी संस्थाओं द्वारा समर्थन मूल्य पर सरसों एवं चने की फसलों की खरीद के लिए 4438.28 करोड़ रूपये जारी किए गए हैं। इसमें से 221 करोड़ रूपये शुक्रवार को जारी किए गए हैं।
प्रदेश सरकार ने किसानों को उनके फसल उत्पादों का उचित मूल्य सुनिश्चित करने के लिए रबी की सरसों और चने की फसलों की खरीद के लिए विशेष प्रबंध किए थे। इसके चलते राजफैड सहित अन्य सहकारी संस्थाओं को कुल 4438.28 करोड़ रूपये फसलों की खरीद के लिए जारी किए गए हैं। किसानों को उनकी फसल खरीद भुगतान समय पर हो, इसके लिए भी विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत 221 करोड़ रूपये की राशि शुक्रवार को ही जारी की गई।
जयपुर, 10 अगस्त 2018