वागड़ में राजस्थान गौरव यात्रा को लेकर भारी उत्साह, मुख्यमंत्री का जगह-जगह शानदार स्वागत
राजस्थान गौरव यात्रा के तीसरे दिन सोमवार को मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे का काफिला डूंगरपुर से गैजी, झोथरी, करावड़ा, धम्बोला, चाड़ौली, जोगपुर मोड, सागवाड़ा, माही पूल, गढ़ी होते हुए बांसवाड़ा जिले में पहुंचा। मुख्यमंत्री का रथ जहां से भी गुजरा उन्होंने गांव-ढाणियों में रूक-रूककर लोगों का अभिनन्दन स्वीकार किया।
श्रीमती राजे ने लोगों से पूछा कि आपके गांव में विकास कार्य हुए या नहीं। उन्हांंने लोगों से आत्मीयतापूर्वक बातचीत कर उनके हाल-चाल जाने। मेवाड़ा गांव में बड़ी संख्या में बच्चे व महिलाएं उनका स्वागत करने के लिए जमा थे। उन्होंने दो बच्चों किशन पारगी और नीलेश पारगी से पूछा कि मुझे पहचानते हो क्या, मैं कौन हूं। बच्चों ने जवाब दिया कि आप हमारी मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे है।
स्वागत में उमड़ा लोगों का हुजूम
जगह-जगह मुख्यमंत्री का स्वागत करने के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। लोग सड़कों के किनारे और छतों पर चढ़कर अपनी मुख्यमंत्री की एक झलक देखने के लिए आतुर दिखाई दे रहे थे। कई जगहों पर ढोल-नगाड़े और पटाखों के साथ श्रीमती राजे का स्वागत किया गया।
बांसवाड़ा/जयपुर, 6 अगस्त 2018