मुख्यमंत्री के निर्देश पर डूंगरपुर में लगे 6 विकास अधिकारी
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को डूंगरपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए कई घोषणाएं कीं।
श्रीमती राजे ने डूंगरपुर जिले में विकास अधिकारी के रिक्त 6 पदों पर पदस्थापन के निर्देश दिए, जिसके बाद इन पदों पर पदस्थापन कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने मेताली ग्राम पंचायत में शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए आरओ स्थापित करने तथा डूंगरपुर शहर की पेयजल व्यवस्था में सुधार के लिए डिमिया बांध की ऊचांई 1 मीटर तक बढ़ाने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने जिले में बैंकों से लेन-देन में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए तीन एटीएम तथा आगामी 15 अगस्त तक जिलेभर में 20 एटीएम शुरू करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने जिले में 46 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से 83 मिसिंग लिंक सड़कों तथा 10 ग्रामीण गौरव पथों को भी स्वीकृति दी है।
डूंगरपुर/जयपुर, 17 जुलाई 2018