मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
तबीजी (अजमेर) सड़क हादसा
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अजमेर के पास तबीजी में रविवार सुबह हुई सड़क दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्रीमती राजे ने अजमेर के जेएलएन और दूसरे अस्पतालों में भर्ती घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के शीघ्र उपचार तथा सभी प्रभावितों एवं उनके परिजनों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
जयपुर, 8 जुलाई 2018