केन्द्र और राज्य के नवाचारों ने दुनियाभर के पर्यटकों को आकर्षित किया
ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी) -2018
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा है कि बीते चार वर्षों में देशभर में पर्यटन सेक्टर में असीम ऊर्जा का संचार हुआ है और राजस्थान भारत का सर्वाधिक पंसदीदा पर्यटन केन्द्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि केन्द्र तथा राज्य सरकार के नवाचार आधारित परियोजनाओं ने पूरी दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित किया है।
श्रीमती राजे रविवार को राजस्थान सरकार तथा फैडरेशन ऑफ इंडियन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज (फिक्की) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार (जीआईटीबी) -2018 कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की उड़ान परियोजना, कृष्णा सर्किट, हैरिटेज सर्किट, स्वदेश दर्शन और प्रसाद सर्किट जैसी योजनाओं और राज्य सरकार की इंट्रा-स्टेट हवाई सेवा, बेहतरीन सड़क नेटवर्क और ’जाने क्या दिख जाए’ प्रचार अभियान के परिणामस्वरूप राजस्थान वर्ष 2020 तक 5 करोड़ पर्यटकों की संख्या के लक्ष्य को दो वर्ष पहले ही 2018 में हासिल कर लेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन एवं यात्रा कारोबारियों की ग्रेट इंडियन ट्रेवल बाजार – 2018 में बड़ी संख्या में भागीदारी यह साबित करती है कि राजस्थान देश का प्रमुख पर्यटन राज्य है। उन्होंने कहा कि 55 देशों के 280 ट्यूर ऑपरेटर्स के साथ-साथ गुजरात से लेकर पश्चिम बंगाल तथा पंजाब से लेकर तमिलनाड तक लगभग 10 राज्यों के 300 देशी पर्यटन कारोबारी भी इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे हैं।
श्रीमती राजे ने कहा कि बीते चार वर्ष में राजस्थान पर्यटन को विभिन्न श्रेणियों में 47 पुरस्कार मिलना यह साबित करता है कि राज्य में नये फेस्टिवल, ऐतिहासिक स्थलों और संग्रहालयों के रख-रखाव, आधारभूत ढांचे के विकास, सड़क नेटवर्क, हवाई सेवाओं के विस्तार और स्वच्छता के क्षेत्रों में अभूतपूर्व काम किया गया है। राज्य के वन क्षेत्रों में वन्य जीवन के अनुकूल माहौल तैयार होने से वन्यजीवों की संख्या में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप ईको टूरिज्म क्षेत्र का भी विस्तार हुआ है। इसी के चलते राजस्थान हर देशी या विदेशी पर्यटन की पहली पंसद बन गया है।
वर्ष 2008 में शुरू हुए जीआईटीबी अभियान के 10वें आयोजन के अवसर पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में राज्य सरकार और फिक्की के बीच जीआईटीबी के आयोजन के लिए एमओयू का वर्ष 2024 तक विस्तार भी किया गया। इस अवसर पर उन्होंने जुलाई महीने में राजस्थान डोमेस्टिक ट्रेवल मार्ट का आयोजन करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पर्यटन उद्योग की मांग पर आयोजित होने वाले इस अभियान में घरेलू पर्यटकों पर फोकस किया जाएगा।
श्रीमती राजे ने राजस्थान में पर्यटन के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में भूमिका निभाने के लिए इस क्षेत्र की कई विभूतियों को सम्मानित किया। उन्होंने नॉलेज पेपर्स फिक्की एमआरएसएस स्टडीज ऑफ राजस्थान तथा फिक्की यस बैंक स्टडी का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम को भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय की सचिव श्रीमती रश्मि वर्मा तथा फिक्की टूरिज्म कमेटी की चैयरपर्सन डॉ. ज्योत्सना सूरी ने भी संबोधित किया। राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव पर्यटन डॉ. सुबोध अग्रवाल ने राजस्थान में पर्यटन क्षेत्र की विकास परियोजनाओं और संभावनाओं के बारे में विस्तार जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री एनसी गोयल, केन्द्र पर्यटन मंत्रालय तथा राज्य सरकार के पर्यटन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, फिक्की के पदाधिकारी तथा पर्यटन क्षेत्र से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय कारोबारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे।
जयपुर, 22 अप्रैल 2018