मुख्यमंत्री उदयपुर में करेंगी ‘क्लीन एवं स्मार्ट राजस्थान वर्कशॉप’ का उद्घाटन
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे स्वच्छ भारत मिशन के तहत गुरूवार को द्वितीय राज्य स्तरीय ‘क्लीन एवं स्मार्ट राजस्थान वर्कशॉप’ का उदयपुर में उद्घाटन करेंगी। स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव, डॉ. मंजीत सिंह ने बताया कि नगरीय निकायों के लिए आयोजित ‘क्लीन एवं स्मार्ट राजस्थान वर्कशॉप‘ एक मेगा इवेंट है, जिसमें केन्द्र एवं राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में की गई पहल एवं नवाचारों पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी, गृह मंत्री श्री गुलाब चंद कटारिया और उच्च शिक्षा मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी भी उपस्थित रहेंगे।
श्रीमती राजे इस अवसर पर अन्नपूर्णा रसोई वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी तथा मुख्यमंत्री ‘एलईडी स्ट्रीट लाइट सिस्टम‘ का उद्घाटन भी करेंगी। उद्घाटन सत्र को स्वच्छ भारत मिशन, शहरी विकास मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक श्री सौरभ जैन एवं गुड गवर्नेंस इंडिया फाउंडेशन के चेयरमेन श्री वी. सुरेश सम्बोधित करेंगे।
इस दो दिवसीय आयोजन में स्वच्छ राजस्थान, स्मार्ट राजस्थान, वेस्ट ऐज अ रिसोर्स (संसाधन के रूप में अपशिष्ट), सक्सेस स्टोरीज बेस्ड ऑन कम्यूनिटी पार्टिसिपेशन एप्रोच (सामुदायिक भागीदारी पर आधारित सफलता की कहानियां), क्रॉस लर्निंग एंड गुड़ प्रेक्टिसेज और इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज जैसे विभिन्न विषयों पर तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे।
जयपुर, 21 दिसम्बर 2016