मुख्यमंत्री ने PoS मशीनों को वैट मुक्त किया कैशलेस ट्रांजेक्शन को मिलेगा बढ़ावा
डिजीटल राजस्थान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने माइक्रो एटीएम सहित पॉइन्ट ऑफ सेल PoS मशीनों को पूरी तरह से वैट मुक्त कर दिया है। इस कदम से डिजीटल पेमेंट बढ़ेगा और कार्ड से भुगतान करना और आसान हो जाएगा।
वैट मुक्त होने से PoS मशीनों की बिक्री बढ़ेगी और डिजीटल पेमेंट के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार होगा। इससे भामाशाह रूपे एवं कॉ-ब्राण्डेड कार्ड धारकों को भी भुगतान में आसानी होगी। राज्य सरकार के इस कदम से छोटे व्यापारी एवं किराणा व्यवसायियों को PoS मशीनें खरीदने में आसानी होगी और ग्राहकों को डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड स्वैप कर भुगतान करने की सुविधा मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि PoS मशीनों जिनमें माइक्रो एटीएम भी शामिल हैं पर पहले 14.5 प्रतिशत वैट लागू था जिसे राज्य सरकार ने 30 नवम्बर, 2016 को एक अधिसूचना जारी कर तुरंत प्रभाव से हटा दिया है।
जयपुर, 30 नवम्बर।