बीएसबीवाई ने हरी बिस्मिला की पथरी पीड़ा

झुंझुनू जिला मुख्यालय के चैजारां के मौहल्ले में रहने वाली श्रीमती बिस्मिला 65 साल पहले बेवा हो गई थी। 40वर्षिय बेटा याकूब मजदूरी कर अपना पेट पाल रहा था कि मॉ को पेट दर्द सताने लगा। दिनोंदिन पीडा बढ़ती ही जा रही थी। डॉक्टरों को दिखाया तो पता चला कि बिस्मिला के पेट में पत्थरी की दिक्कत है जिसका ऑपरेशन कराना होगा। बेटे याकूब ने ढुकिया अस्पताल झुंझुनूं में पहुचंकर यहा स्टाफ से योजना के तहत जानकारी ली। पता चला कि राष्ट्रीय खादय सुरक्षा योजना के तहत आने वाले परिवारों को सरकार भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में प्राईवेट हॉस्पिटलों में सभी बीमारियों का ईलाज फ्री में करवाया जा रहा है। ढुकिया अस्पताल झुंझुनूं में 6 सितम्बर को बिस्मिला की पत्थरी का औपरेशन फ्री में हुआ। इस प्रकार बीएसबीवाई ने बिस्मिला पथरी पीड़ा हरी।

bsby-success-story-bismila

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं