मुख्यमंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेंक्षण
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने बुधवार को भीलवाड़ा एवं चित्तौड़गढ़ में बाढ़ के हालात का हवाई सर्वेंक्षण किया और स्थितियों का जायजा लिया। श्रीमती राजे डूंगरपुर से हैलीकाॅप्टर द्वारा जयपुर लौट रही थी।
मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों में बचाव एवं राहत दल तुरन्त राहत मुहैया कराएं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचायें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में बाढ़ के हालात बने हैं और नदियों व बांधों में पानी की तेज आवक हो रही है, वहां जिला प्रशासन पूरी निगरानी रखे। ऐसे स्थानों में किसी भी स्थिति से निपटने के लिये पूरी तरह मुस्तैद भी रहे।
श्रीमती राजे ने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों में पानी की निकासी के पुख्ता प्रबंध किये जायें ताकि स्थिति जल्द सामान्य हो।
जयपुर, 10 अगस्त 2016