42 Flood-affected Rajasthanis Taken To Safe Places In Chennai

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे चेन्नई बाढ़ विभीषिका से प्रभावित राजस्थानियों की तत्काल मदद को लेकर चिंतित हैं और वे इस संबंध में लगातार फीडबैक ले रही हैं। अब तक राजस्थानी मूल के कम से कम 42 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। श्रीमती राजे के निर्देश पर बाढ़ पीडि़तों की सहायतार्थ जयपुर में आपदा प्रबन्धन विभाग का राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम काम कर रहा है।

आपदा प्रबन्ध एवं सहायता सचिव श्री रोहित कुमार ने बताया कि चेन्नई में राजस्थानी मूल के 42 लोगों के बाढ़ में फंसे होने की सूचनाएं कंट्रोल रूम को प्राप्त र्हुइं। इन पर तमिलनाडु सरकार से समन्वय स्थापित कर राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के माध्यम से कार्रवाई की गई। राष्ट्रीय आपदा प्रतिसाद बल की मदद से इन लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने चेन्नई में बाढ़ की सूचना मिलने पर राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग को वहां फंसे राजस्थानियों की मदद के लिए सभी संभव प्रयास करने के निर्देश दिए थे।

जयपुर, 8 दिसम्बर 2015