“स्वच्छ राजस्थान – स्वच्छ भारत” अभियान
जयपुर, 02 अक्टूबर। राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मौजूदगी में धानक्या गांव में गुरूवार को ‘‘स्वच्छ राजस्थान – स्वच्छ भारत‘‘ अभियान के राज्यस्तरीय समारोह में प्रदेशवासियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। श्री सिहं और श्रीमती राजे ने धानक्या रेल्वे स्टेशन पर झाडू लगाकर स्वच्छ भारत अभियान का प्रदेश में आगाज किया।
राज्यपाल श्री कल्याण सिंह ने प्रदेशवासियों का आव्हान किया है कि वे स्वच्छता को स्वयं से प्रारम्भ करें। सफाई रखना हमारा कत्र्तव्य है। उन्होंने स्वस्थता के लिए स्वच्छता को सामूहिक रूप से निर्वाह करने को कहा है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्वच्छ भारत की कल्पना थी। इसको साकार करने के लिए स्वच्छता को जन आन्दोलन बनाये जाने की आवाज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उठाई है। जिसे हम सभी को मिलकर और एकजुट होकर पूरा करना है। राज्यपाल ने इसे प्रधानमंत्री की मौलिक सोच बताते हुए कहा कि यह बड़ा अभियान है। यह अभियान अमीर – गरीब, छोटे-बड़े और स्त्री-पुरूष में भेद दूर करता है। उन्होंने कहा कि बापू ने हमें आजाद भारत दिया, हमें स्वच्छ भारत बनाना है।
श्री सिहं ने कहा कि यह विकास का युग है। इसमें माता-बहनों और बहू-बेटियों के लिए शौचालय का ना होना, हम सभी को कलंकित करता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने स्वस्थ और गरिमामय जीवन के लिए स्वच्छ भारत की शपथ के अनुसार काम करना होगा। राज्यपाल ने कहा कि हमंे अपने घर, गली, मौहल्लों, गांवों, कस्बों, शहर, प्रदेश व देश को साफ-सुथरा रखना है। इसके लिए प्र्रत्येक व्यक्ति को सफाई की पहल करनी है।
राज्यपाल ने कहा कि धानक्या गांव ऐतिहासिक स्थल है। यहां से आज ऐतिहासिक कार्यक्रम की शुरूआत हो रही है। महान विचारक एवं युग पुरूष पंडित दीनदयाल को नमन करते हुए श्री सिंह ने कहा कि पंडित जी बहुआयामी प्रतिभाआंे के धनी थे। पंडित जी ने अनेक वादों के ऊपर एक सर्वांगपूर्ण वाद ‘एकात्मक मानववाद‘ का सिद्धांत दिया।
राज्यपाल ने इस सिद्धांत को व्यावहारिक और दार्शनिक बताते हुए कहा कि इसमें हम मानव को सम्पूर्णता और समग्रता में देख सकते हैं। राज्यपाल ने इस मौके पर राष्ट्रपिता गांधी और स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि दी। राज्यपाल ने कहा कि गांधी के शब्द का प्रभाव मंत्र के समान होता था। महात्मा गांधी की जीवन यात्रा मोहनदास से शुरू होकर महात्मा तक पहुंची और शास्त्री जी भारत के लाल थे।
धानक्या रेल्वे स्टेशन स्टेशन के क्वार्टर संख्या दस में पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर राज्यपाल श्री सिंह व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने पुष्प अर्पित कर पंडित जी को श्ऱद्धांजलि दी। समारोह का राज्यपाल श्री सिंह व मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। समारोह में राज्यपाल ने निर्मल भारत योजना के तहत 6 व्यक्तियों को सहायता राशि के चैक भी भेंट किए।
स्वच्छता से ही आगे बढे़गा देश और प्रदेश – मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने स्वच्छता को विकास एवं प्रगति से जोड़ते हुए कहा कि हम इस महत्त्वाकांक्षी अभियान से जुड़ कर अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लें। इसी से ‘‘स्वच्छ राजस्थान – स्वच्छ भारत की परिकल्पना साकार होगी। स्वच्छता से ही प्रदेश में निवेश, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, इसी से देश और प्रदेश की तरक्की होगी। उन्होंने कहा कि यह कार्य कोई एक व्यक्ति नहीं कर सकता, इसके लिए सबको साथ चलना होगा। स्वच्छता अभियान में सबकी भागीदारी से ही हम चमकता हुआ राजस्थान बना सकते हैं।
स्वच्छता अभियान में तन-मन से जुटें
श्रीमती राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने लाल किले से स्वच्छ भारत बनाने की बड़ी घोषणा की है। अब हर एक व्यक्ति देश और प्रदेश को स्वच्छ बनाने के लिए तन-मन से जुटे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आगामी चार सालों में स्वच्छता, स्कूलों में शौचालय बनाने तथा प्रदेश को खुले में शौच से मुक्त बनाने पर फोकस कर रही है। उन्होंने कहा कि स्कूलों में शौचालय निर्माण एवं उनकी सार संभाल के लिए सांसद-विधायक कोष में से अलग फण्ड निर्धारित किया जाएगा।
स्वच्छता के लिए 70 करोड़ रुपए देने की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में घोषणा की कि जयपुर विकास प्राधिकरण के क्षेत्राधिकार में आने वाली ग्राम पंचायतों, 2 नगर पालिकाओं व जयपुर नगर निगम को 70 करोड़ रुपए की राशि स्वच्छता संबंधी कार्यों के लिए दी जाएगी। इसके तहत जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से 120 ग्राम पंचायतों को 50-50 लाख रुपए, चैमूं व बगरू नगरपालिका को 2.50-2.50 करोड़ रुपए एवं जयपुर नगर निगम को 5 करोड़ रुपए की राशि मिलेगी। इसका उपयोग नाली, सार्वजनिक शौचालय एवं सीसी रोड के निर्माण के लिए किया जा सकेगा। उन्होंने अपील की कि इस राशि का पूरी तरह सदुयोग कर ये संस्थाएं पूरे प्रदेश में स्वच्छता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करें।
पं. दीनदयाल उपाध्याय की जन्म स्थली का विकास होगा
श्रीमती राजे ने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय के जन्म स्थान की भूमि के संबंध में रेलवे में सक्षम स्तर से जेडीए का जमीन एक्सचेंज करने के लिए पत्राचार हो चुका है, जल्द ही इसे औपचारिक रूप दे दिया जाएगा। इसके बाद इस पवित्र स्थली को विकसित किया जा सकेगा। उन्होंने लोगों को महात्मा गांधी जयंती, दुर्गाष्टमी एवं दशहरे की शुभकामनाएं भी दीं।
मुख्यमंत्री ने स्वच्छता अभियान में किया श्रमदान
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के बाद धानक्या रेलवे स्टेशन पर राज्यपाल व अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। उन्होंने महिलाओं के समूह के साथ मिलकर भी प्लेटफार्म पर सफाई की। समारोह में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, जयपुर ग्रामीण सांसद श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधायक श्री राजपाल सिंह व श्री रामलाल शर्मा, प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग श्री श्रीमत पाण्डे, प्रमुख सचिव सार्वजनिक निर्माण विभाग श्री डीबी गुप्ता, जेडीसी श्री शिखर अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री कृष्ण कुणाल, पंचायत समिति झोटवाड़ा की प्रधान श्रीमती गीता शर्मा और धानक्या की सरपंच श्रीमती शांति देवी, श्री डी.डी. कुमावत के अलावा जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत
मुख्यमंत्री का धानक्या जाते समय रास्ते में पांच्यावाला में विशाल जनसमूह ने अभिवादन किया। श्रीमती राजे ने काफिले को रोककर सबका अभिवादन स्वीकार किया। जनसमूह में बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवा शामिल थे। कार्यक्रम समापन के बाद मुख्यमंत्री ग्राम भम्भोरी पहुंची, तो वहां भी बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के बीच उनका उत्साह पूर्वक स्वागत किया। श्रीमती राजे यहां से दतिया के लिए रवाना हो र्गइं।
[slideshow]