68वां स्वतंत्रता दिवस – मुख्यमंत्री ने झण्डारोहण किया प्रदेशवासियों से समृद्ध, सम्पन्न तथा स्वाभिमानी राजस्थान के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान
जयपुर, 15 अगस्त। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को देश के 68वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में उदयपुर के महाराणा भूपाल स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
श्रीमती राजे ने परेड का निरीक्षण कर मार्चपास्ट की सलामी ली। उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाएं प्रदान करने वाली प्रतिभाओं एवं संस्थाओं को सम्मानित किया तथा देश एवं प्रदेश की बहुरंगी सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों को देखा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर समस्त प्रदेशवासियों, देश एवं विदेश के विभिन्न हिस्सों में रहने वाले राजस्थानियों सहित सम्पूर्ण देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी।
मुख्यमंत्री ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले शहीदों का इस अवसर पर पुण्यस्मरण करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि दी। उन्होंने प्रदेशवासियों से समृद्ध, सम्पन्न तथा स्वाभिमानी राजस्थान के निर्माण में भागीदार बनने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए सत्ता सुख का नहीं सेवा का माध्यम है। हमारा ध्येय है सबजन उत्थान-सबजन विकास। उन्होंने कहा कि आपके सपने हमारे सपने हैं और ये सपने जरूर पूरे होंगे।
श्रीमती राजे ने कहा कि हम हर मजहब और 36 की 36 कौम को विकास की मुख्य धारा से जोड़कर एक ऐसे राजस्थान का निर्माण करेंगे जिसमें सभी प्रदेशवासियों को गर्व महसूस हो। लेकिन यह तब ही संभव होगा, जब आप और हम मिलकर विकास की राह पर कदम से कदम मिलाकर साथ चलेंगे।
समारोह में छात्र-छात्राओं ने राजस्थानी, गुजराती, बंगाली एवं दक्षिण भारतीय लोकनृत्यों की आकर्षक प्रस्तुति दी। राजस्थान पुलिस के जवानों ने घुड़सवारी व मोटरसाइकिल के हैरतअंगेज प्रदर्शन प्रस्तुत किए।