- वसुन्धरा राजे - https://vasundhararaje.in/hi -

मुख्यमंत्री ने सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र की विकास पुस्तिका का विमोचन किया

CM released a Booklet of development of Slumber Constituency

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर विधायक श्री अमृतलाल मीणा द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र सलूम्बर में करवाए गए विकास कार्यों पर आधारित पुस्तिका ‘विकास दर्पण‘ का विमोचन किया। इस पुस्तिका में श्री मीणा के प्रयासों से 2 साल में सलूम्बऱ क्षेत्र में हुए सर्वांगीण विकास तथा राज्य सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों की जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में हुए कार्यों एवं नवाचारों को वहां की जनता तक पहुंचाने में यह पुस्तिका काफी उपयोगी सिद्ध होगी।

इस अवसर पर जनजातीय क्षेत्र विकास मंत्री श्री नन्दलाल मीणा, सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री जीतमल खांट, उदयपुर सांसद श्री अर्जुन मीणा सहित अन्य विधायकगण भी उपस्थित थे।

जयपुर, 4 जुलाई 2016