- Vasundhara Raje - https://vasundhararaje.in -

Sarkaar Aapke Dwar: Churu

बीकानेर, 30 जून। आज का दिन बीकानेर संभाग के लिए यादगार बन गया है। बीकानेर संभाग के चूरू जिले को राजस्थान सरकार ने अभूतपूर्व सौगातें दी है।

यहां उल्लेखनीय है कि 19 जून से 30 जून तक सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बीकानेर संभाग की 27 पंचायत समितियों की विभिन्न पंचायतों में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और राज्यमंत्री परिषद के सदस्यों ने जनसुनवाई की। मुख्यमंत्री ने कुल 17 पंचायत समितियों का भ्रमण कर 37 ग्राम पंचायतों में जनसमस्याएं सुनी व कुल 43 संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण किया।

इस दौरान बीकानेर संभाग में प्रत्येक मंत्री ने औसतन 71 ग्राम पंचायतों में जनसुनवाई की। यानि पूरे संभाग की 72.20 प्रतिशत तथा 734 पंचायतों में मंत्रियों ने पहुंचकर जनसुनवाई की और 2814 सरकारी संस्थाओं का निरीक्षण किया। इन यात्राओं के दौरान मंत्रियों को कुल 25291 शिकायतें प्राप्त हुईं। रविवार 29 जून तक कुल 61000 प्रार्थना पत्र राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज हुए।

प्रदेश में ऐसा पहली बार ऐसा हुआ कि मंत्रियों की प्रत्येक टीम ने निश्चित एवं निर्धारित रूट पर पंचायतों का निरीक्षण किया और उनकी लगातार कम्प्यूटर एप्लीकेशन के माध्यम से माॅनिटरिंग की। इससे किसी भी समय विभिन्न टीमों की फील्ड में स्थित का पता चलता रही और दूर दराज की पंचायतों में भी विजिट संभव हो सकी।

चूरू जिले को सौगातें

सार्वजनिक निर्माण विभाग
  • राजगढ-पिलानी सड़क एस.एच.-13 से एन.एच में परिवर्तित हो चुकी है। इसकी वर्तमान चैडाई को 3.75 मीटर से बढ़ाकर 7 मीटर करने की योजना भारत सरकार से स्वीकृत करायी जायेगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

 

  • राजगढ़ की घनी आबादी में स्थित पुराने चिकित्सालय भवन को वर्ष 2015-16 में, सिटी डिस्पेंसरी में परिवर्तित किया जायेगा।
  • रतनगढ़ में ट्रोमा सेंटर संचालित किया जायेगा।
  • वर्तमान में ग्राम पडि़हारा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्वीकृत किये जाने की घोषणा की जाती है।
इन्दिरा गांधी नहर परियोजना
  • चैधरी कुम्भाराम (साहवा) लिफ्ट नहर के पम्पिंग स्टेषन चतुर्थ पर 3 नये पम्प मोटर यूनिट लगाये जायेंगे।
पर्यटन विभाग
  • शेखावाटी क्षेत्र की हवेलियों के बारे में विभाग द्वारा सर्वे रिपोर्ट व हवेलियों की वर्तमान वस्तुस्थिति की रिपोर्ट तैयार की गई है, जिसमें चूरू जिला भी सम्मिलित है। कला एवं संस्कृति विभाग के साथ समन्वय कर विस्तृत कार्ययोजना/नीति तैयार की जायेगी।
  • चूरू जिला मुख्यालय में नेचर पार्क एवं हैरिटेज वाक की स्थापना की जायेगी।
  • तालछापर वन्य अभ्यारण्य में स्थित पुराने महल ‘‘राजाजी की हवेली‘’’ का जीर्णोद्धार किया जायेगा।
नगरीय विकास
  • नगर परिषद चूरू को बरसात के पानी की निकासी एवं सफाई कार्य के लिए आयोजना मद में स्वीकृत निर्बन्ध राशि में से 100 लाख रुपये का एक मुश्त अनुदान।
  • बरसात के पानी की निकासी एवं सफाई कार्य के लिए आयोजना मद में स्वीकृत निर्बन्ध राशि में से नगर परिषद सुजानगढ़ को 25 लाख, तारानगर, सरदार शहर, रतनगढ़, राजगढ़ की नगर पालिकाओं को 25-25 लाख, नगर पालिका राजलदेसर को 20 लाख तथा बीदासर, छापर व रतन नगर की नगर पालिकाओं को 10-10 लाख का एक मुश्त अनुदान।