- वसुन्धरा राजे - https://vasundhararaje.in/hi -

शिवम के जीवन में आई खुशहाली

कोटा जिले के ईटावा खण्ड के चाणदा गांव में श्री राजेन्द्र के घर में शिवम का जन्म हुआ था। परन्तु भाग्य को कुछ और ही मन्जूर था शिवम के जन्म से ही दिल मे छेद (Congenital Heart Disease) था। शिवम् के माता पिता की आर्थिक हालत काफी नाजुक है। फिर भी उन्होने शिवम् को कई अस्पतालों में दिखाया जहाॅं पर चिकित्सकों द्वारा शिवम् के ऑपरेशन करवाने की सलाह दी गई। लेकिन आर्थिक स्थिति खराब होने एवं सही जानकारी नहीं होने के कारण शिवम् के माता पिता उसका ऑपरेशन नहीं करा पाये। फलस्वरूप पिछले 6 वर्ष से शिवम् मजबूरी की जिन्दगी जी रहा था। शिवम् को यह बिमारी हाने के कारण उसको खेलनें एव स्वांस लेने में भी काफी समस्या होती थी।

राजस्थान सरकार की पहल से शिवम् के लिये वरदान बनी आरबीएसके की मोबाइल हैल्थ टीम दिनांक 02.02.2016 को चाणदा गांव की आंगनबाड़ी में बच्चो के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पहुॅची, जहाॅं टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान शिवम् की बीमारी को चिन्हित किया गया। शिवम् को आगे के उपचार हेतु एमबीएस चिकित्सालय कोटा हेतु रेफर किया गया।

एमबीएस चिकित्सालय कोटा में शिवम् की आवश्यक जाॅच की गई तथा वहाॅ पर ऑपरेशन की सुविधा नहीं होने के कारण नारायणा अस्पताल, जयपुर में रेफर किया गया, जहाॅं दिनांक 13.02.2016 को डाॅ0 अंकित माथुर द्वारा शिवम् का सफल ऑपरेशन किया गया। आज शिवम् की पूरी तरह से स्वस्थ है व उसके माता-पिता के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। ऑपरेशन पश्चात् वह सामान्य जीवन जीने लगा है। आरबीएसके कार्यक्रम की वजह से शिवम् के जीवन मे उम्मीदो का नवसंचार हुआ है।

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं [1]