- वसुन्धरा राजे - https://vasundhararaje.in/hi -

हमने योजना बनाकर काम अधूरे नहीं छोड़े, पूरे किये

खेरवाड़ा में आम सभा

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने खेरवाड़ा में आयोजित जनसभा में उपस्थित जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान गौरव यात्रा के दौरान जो माहौल और क्षेत्र की जनता का आर्शीवाद मिल रहा है, उसे देखते हुए मैं भरोसे के साथ कह सकती हूं कि यह यात्रा सफल होकर रहेगी और प्रदेश में फिर से हमारी सरकार बनेगी।

श्रीमती राजे ने अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में हुए कामों को गिनाया और कहा कि हमारी सरकार ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की तरह सिर्फ वादे करने और पत्थर लगाकर छोड़ देने का काम नहीं किया बल्कि जो काम हाथ में लिये उन्हें पूरा किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकारें योजना बनाकर छोड़ देती हैं, वर्षों निकल जाते हैं लेकिन उन पर काम नहीं होता। ढेलाणा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि सिर्फ शिलान्यास कर उसे ऐसा ही छोड दिया गया था। हमारी सरकार ने इस स्वास्थ्य केन्द्र का काम पूरा किया और आज इसका लोकार्पण हुआ है। पिछली सरकार ने परवन सिंचाई परियोजना का काम भी इसी तरह सालों तक लटकाए रखा। विभिन्न अनुमति मिलने के बाद भी राहुल गांधी पत्थर लगाकर चले गये और काम आगे नहीं बढा। दिसम्बर 2013 में हमारी सरकार बनने के बाद इस पर काम शुरू हुआ और आज 8 हजार करोड़ रूपये की इस परियोजना का काम तेजी से चल रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गायों की अच्छी तरह से देखभाल करने के लिए हमारी सरकार हर जिले में नंदीशालाएं खोल रही है। इस साल के अन्त तक पूरे 33 जिलों में यह काम पूरा हो जायेगा और गौवंश को संरक्षण मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि गौशालाओं के नाम पर पिछली सरकार ने 300 करोड़ रूपये सालाना दिये थे, हमने एक हजार करोड़ का प्रावधान किया है ताकि गौशालाओं की दशा सुधारी जा सके। उन्होंने जयपुर की हिंगोनिया गौशाला का उदाहरण दिया और कहा कि आज वहां गायों के लिए चारा दवाई और उनकी देखभाल की सुविधाएं मिल रही हैं।

श्रीमती राजे ने कहा कि भक्ति की शक्ति के साथ प्रदेश के विकास के लिए हमने 600 करोड़ की लागत से 125 मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया है। हमारी अगली पीढ़ी हमारे प्रदेश के गौरवशाली इतिहास को जान सके इसके लिए पैनोरमा बनवाये जा रहे है। वागड़ क्षेत्र में 15 करोड की लागत से मानगढ धाम राष्ट्रीय संग्रहालय विकासित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली-मुंबई हाईवे पर 6 लैन का काम चल रहा है, यह राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ा हो जाने से यहां के लोगों को काफी सुविधा होगी और समय की बचत होगी। उन्होंने कहा कि जनजाति क्षेत्र के लोगों की परेशानी को देखते हुए हमारी सरकार ने लघु वन उपज पर ट्रांजिट परमिट बन्द करने का काम किया। इससे कई लोगों को राहत मिली है।

मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित भारी जन समुदाय का आहवान किया कि जो सरकारें विकास करें, उसकी पीठ थपथपाने में कोई कमी नहीं छोडें़। उन्होंने कहा कि एक गौरवशाली और नया राजस्थान बनाने का मेरा सपना पूरा करने में आप सभी मेरा साथ दें और मेरा हाथ मजबूत करें। सभा में गृहमंत्री श्री गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि पिछले चार साल में प्रदेश में हमारी सरकार ने कई उल्लेखनीय काम किये हैं। मुख्यमंत्री के प्रयासों और केन्द्र में उनकी पैरवी से अब 33 प्रतिशत से अधिक फसल खराबे पर किसानों को अनुदान मिलने लगा है। पहले 50 प्रतिशत से अधिक खराबे पर ही उन्हें अनुदान मिलता था। उन्होंने कहा कि पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने फसलों की लागत मूल्य का डेढ गुणा समर्थन मूल्य घोषित किया है।

श्रीमती राजे ने इस अवसर पर 16 करोड़ रूपये के 5 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इन कार्यों में राजकीय महिला महाविद्यालय खेरवाड़ा, उप तहसील भवन नयागांव, मनरेगा के तहत पुलिस थाना खैरवाडा से विवेकानन्द चौराहा तक नाला निर्माण, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ढेलाणा एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमारी शामिल हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने खेरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर उसका अवलोकन किया। श्रीमती राजे ने 25 प्रतिभावान बालिकाओं को स्कूटी की चाबी सौंपी। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों, निर्माण श्रमिक योजना, शुभ शक्ति योजना के लाभार्थिंयों को चैक तथा किसानों को फसली ऋण माफी प्रमाण पत्र वितरित किए।

सभा में उदयपुर सांसद श्री अर्जुन लाल मीणा, खेरवाड़ा विधायक श्री नानालाल अहारी, सलूम्बर विधायक श्री अमृतलाल मीणा, क्षेत्र के प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच सहित जनप्रतिनिधि और भारी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

जयपुर/खेरवाड़ा, 5 अगस्त 2018