- वसुन्धरा राजे - https://vasundhararaje.in/hi -

कांग्रेस के मंत्रियों को नोट लेते टीवी पर पूरे देश ने देखा – वसुन्धरा राजे

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि कांग्रेस सरकार में प्रदेश के तीन-तीन मंत्रियों को नोटों के बंडल लेते हुए पूरे देश ने टीवी पर देखा था। श्रीमती राजे ने सभा में मौजूद सामने बैठे लोगों से सवाल किया कि क्या वे ऐसे लोगों की सरकार बनायेंगे जिनका दीन-ईमान ही पैसा हो और जिनकी रग-रग में भ्रष्टाचार समाया हो? लोगों ने हाथ हिलाकर कहा ‘ना‘। मुख्यमंत्री सवाल-जवाब के लहजे में आज जालोर जिले में सुंधा माता की पहाड़ियों के नीचे आयोजित एक विशाल जनसभा में बोल रही थीं।

कंगाल बताकर प्रदेश को कांग्रेस के नेताओं ने बदनाम किया

श्रीमती राजे ने कहा कि एक तो कांग्रेस की सरकार थी जिसके मुख्यमंत्री दिल्ली, मुम्बई और बडे़-बडे़ महानगरों में जाकर कहते थे कि हमारे पास विकास के लिए पैसा नहीं है। हमारा प्रदेश कंगाल है। इसलिए हम राजस्थान का विकास नहीं करा सकते और दूसरी तरफ हमारी सरकार है जो कहती है विकास के लिए हमारे पास पैसों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा पैसों की कमी किसी के पास नहीं होती, कमी होती है सेवा भाव की और दृढ़ इच्छा शक्ति की। उस वक्त कांग्रेस सरकार के पास न दृढ इच्छा शक्ति थी और न ही सेवा भाव। हमारी सरकार में दृढ़ इच्छा शक्ति भी है और सेवा भाव भी।

हम बढ़ा रहे लाभार्थी का मान, कांग्रेस कर रही उनका अपमान

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार मंच पर बुलाकर सरकारी योजनाओं के लाभान्वितों को सम्मान दे रही है। जबकि कांग्रेस लाभान्वितों के बारे में बयान देकर उनका अपमान कर रही है। प्रदेश में करोड़ों लाभार्थी हैं जिन्होंने करीब 165 सरकारी योजनाओं का लाभ उठाया है। प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला, भामाशाह, भामाशाह स्वास्थ्य, पालनहार, ग्रामीण गौरव पथ जैसी कई योजनाओं ने उनका जीवन बदला है।

स्कूलों में भेदभाव नहीं किया

श्रीमती राजे ने कहा कि स्कूल खोलने और स्कूलों को क्रमोन्नत करने में उनकी सरकार ने कभी भी कांग्रेस की तरह भेदभाव नहीं किया। हमने एक झटके में 65 सौ स्कूल क्रमोन्नत किए।

कांग्रेस ने किसानों का 50 साल में जो कर्जा माफ नहीं किया, वह हमने 5 साल में कर दिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में 50 साल तक कांग्रेस का शासन रहा उसके बावजूद कांग्रेस ने किसानों के हितों की रक्षा के लिए सिर्फ बढ़-चढ़कर बातें ही की, लेकिन किया कुछ नहीं। जब कांग्रेस को पता लगा कि हमारी सरकार किसानों का 50 हजार रुपये तक का लोन माफ करने जा रही है तो उन्होंने कर्जे माफी को लेकर चुनाव से पहले आंदोलन किया। मैं पूछना चाहती हूं कि किसानों के इतने ही हितैषी हो तो 50 साल के कार्यकाल में आपने किसानों का कर्जा माफ क्यों नहीं किया? हमने सहकारी बैंक से जुडे़ लघु एवं सीमान्त किसानों का न सिर्फ कर्जा माफ किया बल्कि उन्हें उतनी ही राशि का साथ के साथ लोन भी दिलवाया। फसल बीमा योजना में खराबे का 3 हजार करोड़ का मुआवजा दिलवाया। हम सहकारी बैंकों के माध्यम से इस वर्ष के अन्त तक किसानों को 80 हजार करोड़ रूपये तक का फसली ऋण देंगे। हमारी सरकार ने सहकारी बैंकों से फसली ऋण लेने वाले किसानों का दुर्घटना बीमा 50 हजार से बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया।

मुख्यमंत्री महिला तो फिर क्यों न रखूं बहनों का ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं महिला मुख्यमंत्री हूं। एक महिला मुख्यमंत्री होने के नाते मैं मेरी माता-बहनों का विशेष ध्यान रखती हूं। प्रदेश की हर महिला को अपने घर का मुख्यमंत्री बनाने वाली भामाशाह योजना इसका जीता-जागता उदाहरण है। सुराज संकल्प यात्रा के दौरान जहां भी गई माता बहनों ने कहा हम कीचड़ में से निकल कर अंधेरे में शौच के लिए जाते हैं बहुत दिक्कत होती है। मैंने मेरी बहनों की इस मुसीबत को समझा और गांवों में गौरव पथ बनाये। शौचालय की वेदना को प्रधानमंत्री जी ने समझा और स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचलयों का निर्माण करवाया।

दुष्कर्म के मामले में न मनमोहन बोले, न सोनिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में निर्भया के साथ हुआ वो सब जानते हैं। उस वक्त न देश के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बोले और न सोनिया गांधी और आज उनकी कांग्रेस कह रही है कि भाजपा के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। हमने 12 साल तक की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के अपराध की सजा फांसी की। जिससे हमारी बच्चियां सुरक्षित रह सके। ऐसा कांग्रेस भी कर सकती थी, लेकिन वह महिलाओं के प्रति गंभीर नहीं थी।

गाड़ी पटरी से नहीं उतारे

श्रीमती राजे ने कहा कि विकास की गाड़ी इन साढे चार सालों में पटरी पर आई है। विकास की तेज दौड़ती हुई इस गाड़ी को पटरी पर से नहीं उतारे, इसे और दौड़ने दें ताकि राजस्थान भी गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह विकास की दौड़ में आगे निकल सके।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को शायद पता नहीं कि जब से वे राजनीति में आई हैं तब से लोगों के बीच रहकर वे उनकी तकलीफें दूर कर उनके आंसू पोछने का काम कर रही हैं। सरकार बनते ही संभाग स्तर पर सरकार आपके द्वार, उसके बाद जिला स्तर पर आपका जिला-आपकी सरकार और फिर विधानसभा स्तर पर जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने लोगों के बीच जाकर उनकी पीड़ा दूर करने का प्रयास किया है।

उन्होंने कहा कि झूठ और जनता में भ्रम फैलाकर कांग्रेस पहले हुकुमत पाने में कामयाब हो जाती थी, लेकिन जनता अब समझ गई है। वो जान गई है कि इनके पास काम नहीं, सिर्फ झूठी बातें हैं। वे सांसद थीं तब झालावाड़ में पद यात्रा, प्रदेश की राजनीति में आई तब 2003 में परिवर्तन यात्रा, 2013 में सुराज संकल्प यात्रा और वर्तमान में राजस्थान गौरव यात्रा के माध्यम से उन्होंने प्रदेश का चप्पा-चप्पा छाना है, लोगों की तकलीफें समझकर उन्हें दूर करने का प्रयास किया है।

सुन्धा माता/रानीवाड़ा/जयपुर, 31 अगस्त 2018