- वसुन्धरा राजे - https://vasundhararaje.in/hi -

वर्ष 2020 तक विदेषी पर्यटकों की आवक दोगुना करने का लक्ष्य

rajasthan tourism news

श्रीमती राजे ने किया राजस्थान के नए ग्लोबल पर्यटन प्रचार अभियान का शुभारम्भ

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने राजस्थान में अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नए ग्लोबल प्रचार अभियान का शुभारंभ शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित बीकानेर हाउस में किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि पर्यटन दुनिया का सबसे बड़ा उभरता उद्योग है और राजस्थान अपनी इन्द्रधनुषी कला, संस्कृति एवं समृद्ध हेरिटेज तथा प्राकृतिक खूबसूरती के माध्यम से पर्यटन उद्योग के विकास के अवसरों का लाभ उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब वो दिन दूर नहीं, जब राजस्थान दुनिया में सर्वश्रेष्ठ पर्यटक डेस्टिनेशन के तौर पर पहचाना जाएगा।

श्रीमती राजे ने कहा कि पर्यटन से सृजित होने वाले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रोजगारों की वजह से बहुआयामी प्रभाव पड़ता है जिससे राज्य के लोगों की आर्थिक स्थिति में सुधार होता है। इसी कारण पर्यटन के लिए राज्य सरकार की विकास योजना ‘राजस्थान माॅडल‘ के तीन मुख्य आधार हैं- रोजगार सृजन, सामाजिक न्याय और प्रभावी प्रशासन।

इसी क्रम में राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एक बहु-वर्षीय, बहु-आयामी वैष्विक प्रचार अभियान की शुरूआत की गई है। इस अभियान का उदेश्य राज्य में आने वाले देशी पर्यटकों की संख्या को 2020 तक 5 करोड़ तथा विदेशी पर्यटकों की संख्या को दोगुना कर 30 लाख तक पहुंचाना है।

इस कार्यक्रम के दौरान अभियान के लिए एक नया लोगो और ब्रांड इमेज भी पेष किया गया। इस अभियान के तहत् एक नई वेबसाइट और प्रिंट, टीवी एवं आउटडोर विज्ञापन भी निर्मित किए गए हैं। जिनका लक्ष्य पर्यटकों को बिल्कुल नए अंदाज में राजस्थान की यात्रा करने के लिए आकर्षित करना है।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि यह अभियान राजस्थान टूरिज्म 3.0 संस्करण का प्रसार करेगा। 1980 के दषक का राजस्थान टूरिज्म 1.0 हमारी प्राकृतिक छटा, सुदूर इलाकों और सेल्यूलाॅयड पर सत्यजित रे द्वारा पेष किए कार्यों के लिए था। 90 के दषक के 2.0 संस्करण में हमारी धरोहरों को शामिल किया गया। राजस्थान टूरिज्म 3.0 के साथ हमारा लक्ष्य एक एकीकृत योजना लागू करने का है जो अनुभव, बुनियादी ढांचे, स्वच्छता, सुरक्षा और मार्केटिंग को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।


केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डाॅ. महेष शर्मा ने कहा कि भारत में और खास तौर पर राजस्थान में पर्यटन उद्योग के विस्तार की व्यापक संभावनाएं हैं। अपनी समृद्ध विरासत के साथ राजस्थान में पूरी दुनिया के पर्यटकों को आकर्षित करने और राज्य में निवेषकों को लुभाने की वृहद संभावना है।

प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन, कला एवं संस्कृति श्री शैलेंद्र अग्रवाल ने कहा कि आने वाले 10-15 वर्षों में वैष्विक पर्यटन में एषिया प्रषांत क्षेत्र की हिस्सेदारी 22 फीसदी से 30 फीसदी तक बढ़ सकती है। अभियान के जरिये हमारा लक्ष्य इन पर्यटकों को भारत और खास तौर पर राजस्थान की ओर आकर्षित करना है। पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी से हमारे राज्य और इसके पर्यटन उद्योग के लिए शानदार अवसर पैदा हो सकते हैं।

नया अभियान पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने और अधिक संख्या में पर्यटकों को आकर्षित करने के राज्य सरकार के प्रयासों के तहत शुरू किया गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए राज्य सरकार ने फेस्टिवल्स को पीपीपी माॅडल के जरिये मजबूती देने का फैसला किया है। इनमें पुष्कर मेला, डेजर्ट फेस्टिवल और कुंभलगढ़ फेस्टिवल शामिल हैं। भक्ति म्यूजिक फेस्टिवल, कोक स्टूडियो, इंटरनेषनल फोटो फेस्ट और इंटरनेषनल म्यूजि़क फेस्टिवल जैसे नए आयोजनों को भी वार्षिक कैलेंडर में शामिल किया गया है।

राजस्थान टूरिज्म 3.0 प्रचार अभियान की क्रिएटिव पार्टनर ओगिल्वी एंड माथर के दक्षिण एषिया के कार्यकारी चेयरमैन एवं क्रिएटिव निदेषक श्री पीयूष पांडेय ने कहा कि राजस्थान टूरिज्म पर अभियान करने की मेरी पिछले एक दषक से इच्छा थी। यह मेरा गृह राज्य है और मैं चाहता था कि इसके लिए एक प्रभावी अभियान तैयार करूं।

जयपुर में 19-20 नवंबर, 2015 को आयोजित रिसर्जेंट राजस्थान के दौरान श्रीमती राजे ने एक पर्यटन इकाई नीति भी पेष की, जिसका उद्देष्य ग्रामीण क्षेत्र में आतिथ्य सत्कार क्षेत्र से जुड़ी इकाइयों की स्थापना में आने वाली दिक्कतों को दूर करना था। इस दौरान राज्य ने आतिथ्य सत्कार क्षेत्र में 6,277 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेष के लिए 139 समझौते भी किए हैं, जिनसे करीब 20,000 युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

इस अभियान के जरिए राजस्थान को पूरे साल के दौरान पर्यटन के लिहाज से पसंदीदा जगह बनाया जाएगा। इसमें ऐसी जगहों के बारे में लोगों को जानकारी मुहैया कराई जाएगी, जिसके बारे में अब तक कम जानकारी उपलब्ध है।

इस मौके पर प्रदेश की पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर ‘दीपा’, मुख्य सचिव श्री सीएस राजन, सांसद श्री रामचरण बोहरा, जापान एवं इटली के राजदूत सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

जयपुर/नई दिल्ली, 15 जनवरी 2016