मुख्यमंत्री की स्वाधीनता दिवस पर शुभकामनाएं
मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने 70वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
श्रीमती राजे ने देश की आजादी के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका बलिदान हमारे लिए सदैव अविस्मरणीय है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 अगस्त का दिन देश के लिए नई उम्मीद और नए सपने बुनने का दिन है। प्रदेश में सभी वर्गों के सहयोग एवं भागीदारी से हम एक नये और विकसित राजस्थान का सपना साकार करने के लिए कृत संकल्प हैं।
श्रीमती राजे ने सभी प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि वे विकास की यात्रा में एक दूसरे का सम्बल बनें और एक टीम के रूप में काम करते हुए हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के सपनों का भारत बनानें में योगदान दें।
We stand together to rejoice this invaluable freedom – to protect our Nation’s glory & integrity – to be proud & celebrate our #India [1]!
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 15, 2016 [2]
Celebrated #IndependenceDay [3] at Ajmer. May the Tiranga keep soaring high! #IndependenceDayIndia [4] #IND [5] #ProudIndian [6] pic.twitter.com/s1KjTcur7y [7]
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) August 15, 2016 [8]
जयपुर, 14 अगस्त 216