- वसुन्धरा राजे - https://vasundhararaje.in/hi -

सर्वांगीण विकास के लिए छोटे परिवार की महती आवश्यकता

Vasundhara Raje - World Population Day

विश्व जनसंख्या दिवस

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों से आग्रह किया है कि वे बढ़ती जनसंख्या के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक बनाएं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि नई पीढ़ियों को बेहतर जीवन देने के लिए जनसंख्या वृद्धि पर नियंत्रण जरूरी है। अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए छोटे परिवार की आवश्यकता निरंतर बढ़ती जा रही है। प्राकृतिक संसाधनों के विवेकपूर्ण उपयोग के लिए यह आवश्यक हो गया है कि जनसंख्या को नियंत्रित किया जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रमों को सफल बनाकर मानव समाज के विकास में अपनी सहभागिता निभानी होगी। इससे मनुष्य के सर्वांगीण विकास के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे।

जयपुर, 11 जुलाई 2016