- वसुन्धरा राजे - https://vasundhararaje.in/hi -

मुख्यमंत्री एवं सेनाध्यक्ष ने किया ‘‘वाक थू्र वाॅर म्यूजियम’’ का लोकार्पण

WALK THRU WAR MUSEUM

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने थल सेना अध्यक्ष जनरल दलबीर सिंह सुहाग के साथ गुरुवार शाम को जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर वाॅक थू्र वाॅर म्यूजियम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

देश की तीनों सेनाओं के शौर्य की गाथा प्रस्तुत करने वाले वाॅक थू्र वाॅर म्यूजियम के लोकार्पण के बाद मुख्यमंत्री एवं थल सेनाध्यक्ष ने अमर जवान ज्योति के दोनों ओर ‘डी’ पर विकसित म्यूजियम में थल सेना, वायु सेना एवं नौ सेना के बारे में जानकारी देने वाली प्रदर्शनियों, सेनाओं द्वारा प्रयुक्त हथियारों एवं उपकरणों तथा प्रदेश की आन-बान-शान के लिए 1948 से 1999 के कारगिल युद्ध लड़ी गई लड़ाइयों की झलकियाँ देखीं।

श्रीमती राजे ने म्यूजियम में प्रदर्शित जानकारियों, चित्रों एवं शौर्य गाथाओं की सराहना की। म्यूजियम के अवलोकन के बाद श्रीमती राजे, थल सेनाध्यक्ष एवं अन्य अतिथियों ने सेना के बैण्डवादन, गोरखा रायफल्स के जवानों द्वारा प्रस्तुत खुखरी नृत्य, नाइट एलईडी डिस्प्ले बैण्ड की प्रस्तुति तथा लाइट एण्ड साउण्ड शो देखा।

मुख्यमंत्री ने राजस्थान के शहीद परमवीर चक्र विजेता हवलदार मेजर पीरूसिंह के पौत्र श्री भूपेन्द्र सिंह, परमवीर चक्र विजेता कर्नल होशियार सिंह की पत्नी श्रीमती धनोप दहिया सहित महावीर चक्र विजेताओं के परिजनों को शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कारगिल युद्ध में तोलोलिंग पहाड़ी पर कब्जे के दौरान पांच गोलियां लगने के बाद भी दुश्मन का मुकाबला करने वाले महावीर चक्र से सम्मानित श्री दिगेन्द्र कुमार को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

समारोह में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़, कृषि मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी, उच्च शिक्षा मंत्री श्री कालीचरण सर्राफ, जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री हेमसिंह भड़ाना सहित राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, विधायक, सेना की दक्षिण पश्चिम कमान के कमाण्डर ले. जनरल शरतचन्द्र एवं सेना तथा पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

जयपुर, 1 सितम्बर 2016