हनुमानगढ़ में पक्का सहारणा की सीतो देवी पत्नी मक्खनराम गत 17 मार्च से बॉम्बे हॉस्पीटल व मैटरनिटी होम में चिकित्सा लाभ ले रही हैं। सीतो देवी का इलाज डॉ. रेणु सेतिया द्वारा किया जा रहा है। सीतो देवी ने बताया कि उनका पित्ते की पथरी का इलाज किया गया है। इलाज के बाद अब उन्हें काफी आराम है। स्वास्थ्य मार्गदर्शक ने बताया कि सीतो देवी का पित्ते की पथरी व अन्य बीमारियों पर कुल 23500 रुपए का इलाज बीएसबीवाई के तहत किया गया है।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं [1]हनुमानगढ़ में पक्का सहारणा की सीतो देवी पत्नी मक्खनराम
Posted By admin On In भामाशाह,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना | Comments Disabled