- वसुन्धरा राजे - https://vasundhararaje.in/hi -

हनुमागनढ़ के गांव नवां की रामो बाई व धोलीपाल निवासी रूकमा बाई को बीएसबीवाई के तहत गाल ब्लैडर स्टोन का इलाज किया गया

हनुमागनढ़ के गांव नवां की रामो बाई व धोलीपाल निवासी रूकमा बाई को बीएसबीवाई के तहत गाल ब्लैडर स्टोन का इलाज किया गया। योजना के तहत इनकी पैकेज राशि 23-23 हजार रुपए निर्धारित की गई। गालब्लैडर स्टोन यानी पित्त की थैली में पथरी। इस बीमारी को लोग हल्के में लेते हैं। लेकिन कभी-कभी यह जानलेवा साबित होता है। रामोबाई व रूकमा बाई दोनों के ही पेट में दर्द महसूस होता है, लेकिन दोनों ने इस दर्द दर्द को गंभीरता से नहीं लिया। नर्सिंग होम में योजना के तहत इनकी पूरी सार-सम्भाल की गई व गाल ब्लैडर स्टोन का इलाज किया गया। अब दोनों इलाज करवाने के बाद अपने-अपने घर जा चुकी हैं।

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं [1]