- वसुन्धरा राजे - https://vasundhararaje.in/hi -

पथरी ने किया कुंदन का हाल बेहाल, बीएसबीवाई में हुआ उपचार

कुंदनलाल झुझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे के वार्ड न. 7 का निवासी है। 60 वर्षीय कुंदनलाल की पत्नी पिछले 26 साल से मानसिक असंतुलन से पागल हो रखी है। पहले 26 वर्ष से पत्नी के पागलपन की पीड़ा सता रही थी उसके उपर कुंदनलाल को पेशाब की थेली में पथरी ने जीना मुश्किल कर दिया था। कुंदनलाल के दो बेटे है लेकिन दोनो बेरोजगार है कभी कभार मजदुरी का काम मिलता है तो कर लेते है जिससे उनका पेट पल रहा है।

कुंदनलाल ने बताया कि पथरी कई सालों से थी लेकिन वह दर्द सहता रहा क्योकि ऑपरेशन के पेसे नही थे दर्द से बचने के लिये वह रोज नीम्बुपानी पीकर देशी नुस्खे से काम चला रहा था। कुछ दिन पूर्व कुंदनलाल के मोहल्ले के निवासी ने अपना ऑपरेशन भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अब निशुल्क कराया था। उसी से बात कर कुंदनलाल ने योजना की जानकारी ली और 27 मार्च 2016 को जिला मुख्यालय स्थित रविन्द्र हॉस्पिटल में पहुचकर इलाक के लिये बात की। कुंदनलाल के पुत्र दिनेश ने बताया कि 28 मार्च को मेरे पिता का ऑपरेशन किया गया। हमसे अस्पताल प्रशासन ने कोई पैसा नही लिया। पिता का ऑपरेशन से परिवार ने राहत की सांस ली है मां पहले से पागल है। ऐसे में मां की देखरेख मेरे पिता ही करते थे। अब ऑपरेशन के बाद कुदंन लाल स्वस्थ है और खुश भी है। कुंदनलाल ने बताया कि सरकार की बहुत अच्छी योजना है गरीबों के लिये। गरीबों के प्राईवेट अस्पताल में ईलाज का सपना सरकार ने पुरा किया है।

मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं [1]