- वसुन्धरा राजे - https://vasundhararaje.in/hi -

मुख्यमंत्री दो देशों की 12 दिवसीय यात्रा पर नई दिल्ली से रवाना हुईं

Vasundhara Raje Russia visit

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे गुरुवार सुबह दो देशों की यात्रा पर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सेंट पीटर्सबर्ग (रूस) के लिए रवाना हुईं। उनके साथ मुख्यमंत्री सलाहाकार परिषद के उपाध्यक्ष श्री सी.एस. राजन, मुख्यमंत्री के प्रमुख विशेषाधिकारी श्री अरिजीत बनर्जी और अन्य अधिकारीगण भी रवाना हुए हैं।

इस 12 दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री के साथ अलग-अलग चरणों में उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर तथा शहरी विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत सहित विभिन्न अधिकारी भी रहेंगे।

श्रीमती राजे के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल सेंट पीटर्सबर्ग में पर्यटन एवं अन्य क्षेत्रों के विषय में अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के साथ चर्चा करेगा। इस दौरान जवाहर कला केन्द्र की महानिदेशक पूजा सूद भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगी।

मुख्यमंत्री रूस के येकतेरिनबर्ग एवं माॅस्को शहरों में विभिन्न बैठकों में भाग लेंगी। इस दौरान उनके साथ उद्योग मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह खींवसर तथा निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो के आयुक्त श्री वैभव गालरिया भी मौजूद रहेंगे। वे रूसी निवेशकों द्वारा राजस्थान में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेंगी।

श्रीमती राजे 15 से 17 जुलाई तक दुबई की यात्रा पर रहेंगी, जहां नगरीय विकास मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत एवं जयपुर विकास आयुक्त श्री शिखर अग्रवाल राज्य के प्रतिनिधि मण्डल में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री का 18 जुलाई को स्वदेश लौटने का कार्यक्रम प्रस्तावित है।

गुरूवार को नई दिल्ली हवाई अड्डे पर श्रीमती राजे को राज्य के संसदीय सचिव श्री भैराराम सियोल, प्रमुख आवासीय आयुक्त डाॅ. सविता आनंद, आवासीय आयुक्त श्री रोहित कुमार, अतिरिक्त आवासीय आयुक्त श्री विमल शर्मा और अन्य अधिकारियों ने विदाई दी।

जयपुर/नई दिल्ली, 7 जुलाई 2016