- Vasundhara Raje - https://vasundhararaje.in -

भंवर लाल को रहा है ग्रीन हाऊस से भरपूर मुनाफा

झालावाड़ जिले के रूण्डलाव गांव का यह प्रयोगधर्मी किसान है भंवरलाल नागर, जो ग्रीन हाउस से खीरे का उत्पादन कर सालाना 10 लाख रूपये का मुनाफा ले रहा है। भंवरलाल ने 2016 वर्ग मीटर क्षेत्र में राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत ग्रीन हाऊस का निर्माण कराया। इस ग्रीन हाऊस के निर्माण पर कुल लागत 17 लाख 94 हजार आई, जिसमें से सरकार ने 12 लाख 55 हजार की सब्सिडी मिली। इन्होंने इस ग्रीन हाऊस पर खीरे का उत्पादन लिया, जो लगभग 25 टन आया। भंवरलाल ने बताया कि ग्रीन हाऊस में खीरे के उत्पादन से वे लगभग 5 लाख रूपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित कर रहे हैं। इनका कहना है कि संरक्षित खेती किसानों के लिए वरदान सिद्ध हो सकती है। उन्होंने बताया कि जब वे पहले परम्परागत खेती करते थे, तो लागत ज्यादा और मुनाफा कम था, लेकिन अब मल्चिंग, ड्रिप और ग्रीन हाऊस के माध्यम से लागत कम और मुनाफा ज्यादा मिल रहा है। इसके साथ ही भंवरलाल अपने खेत पर बैंगन, मिर्ची और अन्य सब्जियों की फसल भी ले रहे हैं। भंवरलाल अपनी मेहनत और जीजीविषा से इस इलाके के अन्य किसानों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं।

ग्रीन हाऊस में ज्यादा मुनाफा कैसे

भंवरलाल ने बताया कि ग्रीन हाऊस का तापमान नियंत्रित(लगभग 25 से 35 डिग्री) रखना होता है। आर्द्रता भी (70 प्रतिशत) कम नहीं होने देते। आर्द्रता को ग्रीन हाऊस में लगे शावर्स के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है। समय-समय पर कृषि/उद्यानिकी विशेषज्ञ और वैज्ञानिक आते हैं। उनके निर्देशानुसार फसल पोशण प्रबंधन किया जाता है। घुलनशील खाद, सूक्ष्म पोशक तत्व चार्ट के अनुसार देता हूं। इसी का परिणाम है कि ग्रीन हाऊस से मुनाफा अर्जित कर रहा हूं।

<< Gram Main Page [1]