- Vasundhara Raje - https://vasundhararaje.in -

मन की ऊर्जा से जुट जाएं और बाल-विवाह की कुरीति को समाप्त करें

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अक्षय तृतीया के अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकमनाएं दी हैं।

श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा है कि अक्षय तृतीया का शुभ अवसर सुख-समृद्धि को बढ़ाने वाला माना जाता है, जबकि बाल-विवाह एक ऐसा अभिशाप है जो बालक-बालिकाओं के भविष्य को असुरक्षित बना देता है। इससे बालक-बालिकाओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है और वे ताउम्र मानसिक, शारीरिक व अन्य विसंगतियों को झेलते रहते हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अपनी योजनाओं एवं प्रयासों के माध्यम से बाल-विवाह की कुप्रथा के पूर्ण उन्मूलन के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने सभी लोगों का आह्वान किया कि वे इस सामाजिक बुराई को दूर करने के लिए मन की ऊर्जा से जुट जाएं ताकि एक स्वस्थ सामाज का निर्माण हो सके।

जयपुर, 28 अप्रैल 2017