3 सालों में 8500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों से बाड़मेर की तस्वीर बदली है।बाड़मेर में सड़क निर्माण में प्रदेश में सबसे अधिक काम हो रहे हैं। हमने जनता व सरकार के बीच दूरी कम कर विकास में जनता की भागीदारी सुनिश्चित की है। इस कारण जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप विकास साकार हो पाया है। आज राजस्थान तरक्की के नए दौर से गुज़र रहा है। सच्चे सेवक की तरह हम जनता की सेवा करते हुए राजस्थान को विकास में सिरमौर बनाएंगे। #NayaRajasthan
3 सालों में 8500 करोड़ रुपये के विकास कार्यों से बाड़मेर की तस्वीर बदली है
Posted By admin On In भाजपा 3 साल,भाषण,वीडियो | Comments Disabled