- Vasundhara Raje - https://vasundhararaje.in -

राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर साथ चले

बाड़मेर में बनेगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्कूल, स्थानीय युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

राजस्थान को आगे बढ़ाने के लिए सब मिलकर साथ चलें। नए राजस्थान के सपने को पूरा करने के लिए प्रदेश को हर क्षेत्र में आगे लाना होगा। बाड़मेर एवं जैसलमेर जिले आगामी दिनों में प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने रविवार को सिवाना कस्बे में आयोजित जन सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राजस्थान हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश पूरे देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। प्रदेश में सर्वांगीण विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि प्रदेश में 9 हजार किसानों का 30 लाख का ऋण माफ किया गया है। फसल बीमा में 3000 करोड़ का मुआवजा दिया गया है। साथ ही देश में पहली बार राजस्थान में किसानों को 80 हजार करोड़ रूपए का ऋण दिया गया है।

उन्होंने कहा कि दुर्घटना बीमा की राशि को बढ़ाकर 10 लाख रूपए की गई है। उन्हांने कहा कि बाड़मेर जिले में फसल खराबा होने पर किसानों को 1110 करोड़ रूपए की राशि वितरित की गई है। इसमें सिवाना विधानसभा क्षेत्र के किसानों को 100 करोड़ रूपए की राशि मिली है।

उन्होंने कहा कि सिवाना कस्बे में सितंबर माह में हिमालय का मीठा नहरी पानी पहुंच जाएगा। इसके लिए पोकरण-फलसूंड-बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना पर 1427 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं। उन्होंने कहा कि उम्मेदसागर-धवा-समदड़ी-खंउप पेयजल परियोजना से समदड़ी में नहरी पानी पहुंच चुका है। इससे इस क्षेत्र की पेयजल समस्या का स्थाई समाधान हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाड़मेर जिले में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 300 करोड़ रूपए की लागत से 19 हजार जल संरक्षण के कार्य कराए गए हैं। पूरे प्रदेश में 5000 करोड़ की लागत से 3.5 लाख कार्य हुए हैं। सिवाना क्षेत्र में सड़कों के निर्माण पर 594 करोड़ रूपए व्यय हुए हैं। पूरे प्रदेश में 6100 करोड़ रूपए सड़क निर्माण पर खर्च किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि 69 ग्रामीण गौरव पथ में से 30 कार्य पूरे हो चुके हैं। शेष कार्य जल्दी पूर्ण हो जाएंगे। सिवाना में महाविद्यालय की शुरूआत के साथ 52 विद्यालयों को क्रमोन्नत करने के साथ 33 केवी के 9 जीएसएस बनाए गए हैं। रिफाइनरी के युद्व स्तर पर कार्य चल रहा है। इसके लिए 37 हजार करोड़ रूपए के कार्यों को एग्रीमेंट किया गया हैं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में 100 करोड़ की लागत से 100 बीघा भूमि पर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्कूल बनाया जाएगा। इसमें स्थानीय युवाओं को कौशल संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि स्थानीय युवाओं को रिफाइनरी में रोजगार के अवसर मिल सके। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण एवं बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की ओर से विभिन्न योजनाएं प्रारंभ की गई है। राजश्री योजना में 16 जून 2016 से 33 लाख बालिकाओं को लाभांवित किया गया है।

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि हमने राजस्थान को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि सिवाना की धरती संत मंशाराम महाराज, आशापूरा माता, हिंगलाज माता, खेतेश्वर एवं जनता जर्नादन की भूमि है। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने कहा कि पहली बार 1971 के बाद के शहीदों के परिजनों में से एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि शहीदों को श्रृद्वांजलि देने के लिए राज्य सरकार की ओर से विशेष नियम बनाए गए हैं। इसके अलावा मेडल धारकों की राशि में बढोतरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पहली बार शहीदों की शहादत को सलाम करने के लिए 14 अगस्त को सरहदी चार जिलों में मानव श्रृंखला बनाई गई। उन्होंने कहा कि नए राजस्थान को बनाने के लिए सब मिलकर सहयोग करें। सिवाना में 40 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया गया है।

लाभार्थियों से हुई रूबरू

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू हुई। इस दौरान भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की लाभार्थी तुलसाराम एवं शांति ने बताया कि उनके दिल में छेद था। इसमें तुलसाराम को सीकेएस अस्पताल एवं शांति का मेडिप्लेस अस्पताल जोधपुर में निःशुल्क उपचार कराया गया। अब वे आम बच्चों की तरह जीवन यापन कर रहे है।

40 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 286.53 लाख की लागत के 2 कार्य, 9.90 किमी लंबाई, बजट घोषणा 2016-17 के तहत पादरू से दहिवा मार्ग जिला सीमा तक सड़क निर्माण 198.57 लाख, सिणधरी उपखण्ड अधिकारी कार्यालय लागत 43.80 लाख, 185.35 लाख की लागत से 33/11 केवी सब स्टेशन, उपस्वास्थ्य केन्द्र लालाना 25.32 लाख, नाल एवं पऊ ग्राम पंचायत में एक करोड़ की लागत से ग्राम पंचायतों के भवनों का लोकार्पण किया। इसी तरह सिवाना में ग्रामीण गौरव पथ मिसिंग लिंक सड़को के 28 कार्य लंबाई 73.15 किमी, बजट घोषणा 2018-19 के तहत सड़क निर्माण के 5 कार्य लागत 420.25 लाख, अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त पुलियाओं, रपटों का पुर्ननिर्माण के 7 कार्य 335.93 लाख, ग्रामीण गौरव पथ के 5 कार्य लागत 300 लाख, डीएफएमटी के दो माइनिंग सड़कों का निर्माण लागत 300 लाख, समदड़ी में तहसील भवन 175 लाख, कालान में 33/11 केवी सब स्टेशन 116.10 लाख, आगमेंटेशन जल योजना भाटा सिणधरी 245.59 लाख, आगमेंटेशन पाइप्ड जल योजना पादरू 99.21 लाख, आगमेंटेशन जल योजना मजल ठाकर खेड़ा 93.09 लाख, आगमेंटेशन पाइप्ड जल योजना कुशीप 79.78 लाख, पाइप्ड जल योजना करमावास 72.40 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास किया गया।

जयपुर, 02 सितम्बर 2018