- Vasundhara Raje - https://vasundhararaje.in -

गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचावें योजनाओं का लाभ

apka zila Apki Sarkar Rajasthan

डूंगरपुर में आपका जिला, आपकी सरकार: मुख्यमंत्री ने ली एसडीओ, बीडीओ और पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए सभी अधिकारी एकजुट होकर कार्य करें ताकि उनका लाभ गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंच सके।

श्रीमती राजे सोमवार रात्रि डूंगरपुर जिला परिषद् ईडीपी सभागार में आपका जिला, आपकी सरकार कार्यक्रम के तहत एसडीओ, बीडीओ और पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सम्बोधित कर रही थीं।

मुख्यमंत्री राजे ने उपखण्ड अधिकारियों के कोर्ट प्रकरण, क्षेत्रीय भ्रमण, जनसुनवाई, राजस्व शिविर और राजस्थान संपर्क पर दर्ज प्रकरणों के निस्तारण की समीक्षा करते हुए राजस्व रिकार्ड करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से अपराधों की रोकथाम के लिए की जाने वाली कार्यवाही के साथ सोशल मीडिया और क्षेत्र के परंपरागत अपराधों पर लगाम लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में पूछा।

मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने जिले के समस्त विकास अधिकारियों से ब्लाॅक स्तरीय प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को नरेगा में कन्वर्जेंस के कार्यों को करवाने, पौधरोपण करवाने के साथ जीओ टैगिंग करवाने को निर्देशित किया। उन्होंने विकास अधिकारियों से क्षेत्रीय भ्रमण, स्वच्छ भारत मिशन, इंदिरा आवास, भामाशाह सीडिंग कार्य, राशन दुकानों के निरीक्षण, ईमित्रों की माॅनिटरिंग के साथ मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के कार्यों की समीक्षा की और सतत भ्रमण करते हुए इनके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने समस्त अधिकारियों को जनसुनवाई का कार्य प्रभावी ढंग से करने के निर्देश देते हुए कहा कि ब्लाॅक, जिला और संभाग स्तर पर यदि बेहतर ढंग से सुनवाई हो जाए तो परिवादियों को जयपुर आने की आवश्यकता ही न रहे।

मुख्यमंत्री ने बिजली की छीजत को फीडरवार बीस प्रतिशत से कम करने के लिए अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों को भी प्रयास करने का आह्वान किया और कहा कि ऐसा होने पर अतिरिक्त कनेक्शन जारी किए जा सकेंगे।

बैठक में डूंगरपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओटाराम देवासी, राज्य सभा सांसद श्री हर्षवर्धन सिंह, विधायक श्री देवेन्द्र कटारा, श्री सुशील कटारा, श्रीमती अनिता कटारा, श्री गोपीचंद मीणा, जिला प्रमुख श्री माधवलाल वरहात, अतिरिक्त मुख्य सचिव प्रशासनिक सुधार श्री राकेश वर्मा, प्रमुख शासन सचिव जनजाति विकास श्री खेमराज, टीएडी आयुक्त श्री भवानी सिंह देथा, उदयपुर रेंज आईजी श्री आनन्द श्रीवास्तव सहित जिले के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में आभार प्रदर्शन जिला प्रमुख माधवलाल वरहात ने किया।

डूंगरपुर/जयपुर, 8 अगस्त 2016