जैसलमेर जिले के गांव – सलखा निवासी सुरती देवी पत्नि श्री चैन सिंह जाति राजपूत उम्र 65 वर्ष के लिए सरकार की भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना अत्यधिक लाभ दायक सिद्व हुई है। सुरती देवी को दिनांक 11.04.2016 को सीने में दर्द से पीडित होने पर जैसलमेर जिला मुख्यालय स्थित श्री जवाहिर चिकित्सालय में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थी के रूप में भर्ती किया गया और आवश्यक उपचार प्रारम्भ किया गया। तीन दिन उपचार उपरांत पूर्ण स्वस्थ होने पर चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया गया। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अपना निःशुल्क व कैशलैस इलाज होने पर सुरती व उसके परिजनों द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजना की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को गरीबों के लिये वरदान बताया।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं [1]जैसलमेर जिले के गांव – सलखा निवासी सुरती देवी पत्नि श्री चैन सिंह जाति राजपूत
Posted By admin On In Bhamashah,Bhamashah Swasthya Bima Yojana | Comments Disabled