गांव मक्कासर के करतार सिंह (75) को टीयूआरपी, वीआईयू प्रोस्टेट बीमारी से ग्रस्ति थे। नर्सिंग होम में डॉ. चावला द्वारा करतार सिंह की पूरी जांच कर इन्हें दूरबीन से गदूर के ऑपरेशन की बात कही। उन्होंने बताया कि दूरबीन के ऑपरेशन बहुत ही सरल ऑपरेशन है, जिसमें रोगी को अधिक दिनों तक अस्पताल में भर्ती नहीं रहना पड़ता और रक्त भी ज्यादा नहीं बहता। डॉ. चावला ने बताया कि लेजर तकनीक अत्यधिक महंगी है, इसलिए उन्होंने करतार सिंह का इलाज दूरबीन विविध से करने की सलाह दी। पैकेज के अनुसार करतार सिंह के ऑपरेशन पर 23000 रुपए खर्चा आया, जो बीमा कम्पनी को वैरीफाई के लिए भेजा जा चुका है। आज करतार सिंह योजना के तहत ऑान करवाकर अपने घर जा चुके हैं। इसी तरह डबली राठान निवासी जल कौर को भी 2 यूनिट ब्लड ट्रांसप्लाण्ट किया जा चुका है।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं [1]गांव मक्कासर के करतार सिंह (75) को टीयूआरपी, वीआईयू प्रोस्टेट बीमारी से ग्रस्ति थे
Posted By admin On In भामाशाह,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना | Comments Disabled