हनुमानगढ़ के फेफाना के भीमसिंह की धर्मपत्नी ममता को सीएचसी नोहर में भर्ती करवाया गया। उन्हें बीएसबीवाई पैकेज के तहत सीएचसी में भर्ती किया गया। ममता ने वहां एक बच्चे को जन्म दिया। चिकित्सकीय कर्मियों द्वारा नार्मल डिलीवरी करवाई गई। प्री-मैच्चोर बच्चे को एनबीएसई के तहत वहां उपचार दिया जा रहा है। बच्चा अब पूरी तरह स्वस्थ है।
मुख्य पृष्ठ पर वापस जाएं [1]हनुमानगढ़ के फेफाना के भीमसिंह की धर्मपत्नी ममता को सीएचसी नोहर में भर्ती करवाया गया
Posted By admin On In भामाशाह,भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना | Comments Disabled