- Vasundhara Raje - http://vasundhararaje.in -

विशेष सामग्री – मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान – दौसा के मीनापाडा में तलाई खुदाई से ग्रामीण होंगे लाभान्वित

Vasundhara raje-Mukhyamantri Jal swavlamban Abhiyan

प्रदेश की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच व भावना के अनुसार वर्षा के जल को संरक्षित करने के उद्ेश्य से संचालित मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान आमजन के लिए लाभदायक साबित हो रहा है।

दौसा जिले की पंचायत समिति बांदीकुई की ग्राम पंचायत पुन्दरवाडा के ग्राम मीनापाडा में 7 लाख 91 हजार की लागत से स्वीकृत तलाई खुदाई का कार्य प्रगति पर है। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान व महानरेगा के तहत स्वीकृत तलाई खुदाई कार्य पर वर्तमान में 83 श्रमिक कार्यरत हैं। इसके पूर्ण होने से मीनापाडा गांव के किसानों एवं ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। तलाई में वर्षा का पानी संकलित होने से आस-पास के हैण्ड पम्प व कुओं का जल स्तर बढे़गा जिससे पीने के पानी के साथ-साथ पशुओं के लिए चारे पानी की सुविधा मिलेगी।

मीनापाडा में तलाई खुदाई का कार्य प्रगति पर हैं। इस कार्य प्रगति पर हैं। इस कार्य का लाभ – वर्षा जल एकत्रित होने के बाद नजर आयेगा। जल संरक्षण आमजन के लिए लाभदायक साबित होगा।

जयपुर, 26 मई 2017

Back to main page [5]